Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कानपूर में फिर एक बार पुलिस वालो कि दबगई सामने आई

KANPUR UP ; कानपूर में पुलिस वालो कि दबगई एक बार फिर सामने है और एक गरीब कि जिंदगी बर्बाद कर दी आपको बता दे कि नियम के विरुद्ध एक गरीब सब्जी वाले ने रोड के किनारे सब्जी का दुकान लगाया था उसी समय पुलिस दीवान ने सब्जीवाले की तराजू के पास के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था

- Advertisement -

पुलिस वाले कि इस लापरवही से सब्जी वाला अब अपने पैरो से हमेशा के लिए अपाहिज हो गया दरअसल थाने के सामने रोड किनारे टमाटर बेचने वाले का तराजू पुलिसकर्मी ने उठाकर पास की रेल पटरी पर फेंक दिया था उसी को उठाने गया सब्जीवाला ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए इस मामले में आरोपी दीवान को सस्पेंट कर दिया गया है
लोगो ने बताया कि रोड के किनारे सब्जी वाले कि दुकान लगायीं जाती थी लोगो का कहना है यहाँ सब्जी वाले दसको से अपनी सब्जी कि दुकान लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे है इन्हे में शामिल लड्डू भी अपनी टमाटर कि दुकान लगाया था
दुकान दरों ने आरोप लगाया के पहले दिवान राजेश कल्याणपुर थाने से दरोगा शादाब के साथ आये और लड्डू को पहले खूब हड़काये , फिर करते करते अचानक उसकी तराजू पास के रेलवे लाइन के पास फेक दिए सब्जी वाला बार बार यही कहता रहा साहब तराजू मत फेकिये मै दुकान हटा लगा , लेकिन दिवान ने उसकी एक न सुनी ,दिवान ने तराजू समेत कुछ सामान रेलवे ट्रैक पर फेक दिए दुकानदार लड्डू दीवार फांद कर जल्दी से अपना तराजू लेने पर रेलवे पटरी पर पहुंचा, उसी समय सामने से ट्रेन आ गई और उसके पैरों को काटते हुए चली गई
खुन से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने पुलिस की मदद से उठाया और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया,
इस घटना को लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है. हालांकि,  एडीसीपी लाखन सिंह ने मिडिया से बात चित करते हुए कहा बताया कि क दीवान को दोषी पाते हुए सस्पेंट कर दिया गया है जांच के बाद पूरी कारवाही कि जाएगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें