Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या है तालिबानी मुजाहिद व शरिया कानून? जानें अफगानिस्तान का भविष्य

लखनऊ

- Advertisement -

अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना शिकंजा कस लिया और उसे अपना गुलाम बना लिया है। मुल्क में अब नया निज़ाम शुरू हो गया है, जिसे तालिबानी राज कहा जा रहा है। पूरी दुनिया में अफगानिस्तान-तालिबान की चर्चा है व इंटरनेट पर भी यही ट्रेंड कर रहा है। ये ट्रेंडिंग शब्द आजकल हर किसी के जुबां पर है। इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानते हैं।

फोटो : इंटरनेट

तालिबान (Taliban) – ये एक ऐसा लफ्ज़ है जो इस वक्त इंटरनेट की भाषा के लिहाज़ से सबसे बड़ा की- वर्ड है। इंटरनेट की दुनिया में भी इसे खूब सर्च किया जा रहा है, इसकी चर्चा की जा रही है। ये अरबी भाषा का शब्द है जो तलब से बना है। तलब का मतलब होता है किसी चीज को हासिल करने की इच्छा, चाहना, ख्वाहिश करना। तालिबान का मतलब कोशिश करने वाला या इच्छा करने वाला हुआ। 90 के दशक में जब अफगानिस्तान लड़ाई का दंश झेल रहा था, तब तालिबान का जन्म हुआ था।

फोटो : इंटरनेट

अफगानिस्तान में जिस संगठन को आप राज करते देख रहे हैं, वो तालिबान है। ये लंबे समय से अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ रहा है। इससे जुड़े लोगों ने पहले सोवियत संघ के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उसके बाद एक संगठन के रूप में अमेरिका समेत अन्य सेनाओं से। तालिबान ने एक बार पहले भी अफगानिस्तान में तख्तापलट किया और अब वो फिर यहां का सुल्तान बन गया है।

शरिया (Sharia) – अफगानिस्तान में तालिबान का राज आते ही सबसे पहले चर्चा इस बात की हो रही है कि ये देश अब शरिया के हिसाब से चलेगा। शरिया भी अरबी भाषा का लफ्ज़ है। इसका मतलब धार्मिक कानून से है। तालिबान ने ऐलान किया है कि अफगानिस्तान में इस्लामिक शरिया लागू होगा, यानी ये देश अब इस्लामिक कानून के हिसाब से चलाया जाएगा। जो नियम-कानून कुरान और हदीस में बताए गए हैं, वो ही अब इस देश में लागू किए जाएंगे।

फोटो : इंटरनेट

इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान (Islamic Emirates of Afghanistan) – तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना राज कायम करते ही सबसे पहले देश का नाम बदलने का भी ऐलान किया।  तालिबान की तरफ से कहा गया है कि अफगानिस्तान को अब इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान कहा जाएगा। एमिरेट यानी अमीरात। ये शब्द अमीर से बना है, अमीर का मतलब प्रमुख या प्रधान से होता है, और जो जगह या शहर या देश, इस अमीर के तहत आता है वो अमीरात कहलाता है।  इस तरह इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान का मतलब, एक इस्लामिक मुल्क से हुआ।

फोटो : इंटरनेट

मुजाहिद (Mujahid) – मुजाहिद या मुजाहिदीन, इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर आतंकियों से जुड़ा हुआ पाया जाता है। मुजाहिद भी अरबी भाषा का लफ्ज़ है। इसका मतलब कोशिश करने वाले से है। इस्लामिक नजरिए से देखा जाए तो इस शब्द का इस्तेमाल धर्म को फैलाने की कोशिश करने वाले या इंसाफ को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करने वाले के रूप में में किया जाता है। लेकिन कई आतंकी समूहों से जुड़े हथियारबंद लोग भी खुद को मुजाहिद बताते हैं, इसीलिए इस शब्द को आतंकियों से जोड़कर देखा जाता है।

शूरा (Surah) – तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में किस तरह राज किया जाएगा, कैसी सरकार होगी, इस पर शूरा के बाद ही फैसला लिया जाएगा। शूरा का मतलब मशवरा करना होता है। कुछ लोगों का समूह जहां राय – मशवरा किया जाता है।  इस्लाम में मशवरा करने के बाद ही फैसले करने की परंपरा है। मस्जिदों या प्रमुख धार्मिक स्थानों पर भी मुसलमानों के बीच ऐसा देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : स्वदेश वापस लौटे 120 भारतीय, लगाए भारत माता की जय के नारे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें