Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सावधान: इस तरह सेक्स करने से हो सकता है आपको एड्स

लखनऊ

- Advertisement -

शारीरिक संबंधों के दौरान कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं। आज भी हमारे समाज में इस बात को लेकर लोग अनजान हैं और खुल के इस विषय पर बात भी नहीं करते। यौन संबंधों के दौरान यह जरूरी है कि हमें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए और जागरूकता ना होने के कारण कैसे जाने और अनजाने में एक व्यक्ति इन बीमारियों के चंगुल में फस जाता है, जो आगे चलकर जानलेवा भी साबित हो सकती है।

फोटो : इंटरनेट

एचआईवी/एड्स (HIV/ AIDS)

एड्स जैसी गंभीर बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाले डॉक्टर अलोक चांटिया ने लाइव यूपी न्यूज़ 24 से बात करते हुए बताया है कि ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस या एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus or HIV) यह एक बहुत ही घातक बीमारी है। ये बीमारी व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत के मुंह में ले जाती है, जिससे पिछले तीन दशक में 25 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में दुनिया के 33.4 मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित हैं या एड्स (AIDS) से जूझ रहे हैं। एचआईवी अन्य वायरस और बैक्टीरिया से लड़कर उन्हें मारने के लिए जिम्मेदार रक्त में उपस्थित टी-सेल्स (T-cell) या सीडी4 सेल्स (CD4-cells) को नष्ट कर देता है। इसलिए शारीरिक संबंधों के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आप इस वायरस के संपर्क से दूर रहें।

फोटो : इंटरनेट

असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाना (Unprotected Sex)

डॉक्टर आलोक चांटिया बताते हैं कि शारीरिक संबंध बनाना हर किसी की अपनी एक रुचि होती है। लोग कई बार सेक्स की उत्तेजना में बहुत कुछ कर जाते हैं। यहां तक कि वह इस उत्तेजना में यह भी भूल जाते हैं कि वह बिना प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बना रहे हैं। असुरक्षित यौन संबंधों का अर्थ है, सेक्स के दौरान सावधानियां न बरतना जैसे कंडोम का प्रयोग ना करना और फिर उनसे जुड़ी बीमारियों के संपर्क में आ जाना। सावधानियों में यह भी ज़रूरी है कि शारीरिक संबंध बनाते वक़्त किसी भी प्रकार की ज़ोर ज़बरदस्ती ना की जाए। असुरक्षित शारीरिक संबंधों के दौरान यौन संचारित रोग होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।

एक से अधिक पार्टनर के साथ सम्भोग

एक से अधिक पार्टनर फिर चाहे वह महिला हो या पुरूष से शारीरिक संबंध रखने पर एचआईवी का खतरा बढ़ जाता व एचआईवी संक्रमण भी हो सकता है।  इसलिए हमे इस बात का खासी ध्यान रखना चाहिए कि हमे अनेक साथियों के साथ शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाने चाहिए।

फोटो : इंटरनेट

शारीरिक संबंधों से फैलने वाले  रोग व मर्ज़

डॉक्टर आलोक चांटिया बताते हैं शारीरिक सम्बन्धों से फैलने वाले रोगों में एसटीडी सबसे सामान्य रोग है, जो कि सही उपचार न मिलने पर भयानक रूप भी ले सकता है। एसटीडी के लक्षणों में शामिल हैं – औरतों में योनि के आसपास खुजली या योनि से सफ़ेद तरल पदार्थ का रिसाव। शारीरिक संबध के और मूत्र त्याग के वक़्त जलन होना। जननेन्द्रिय के आसपास लाल जख्म या छोटे दाने होना। रात को पसीना और वजन का घटना आदि लक्षण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन खेल, बच्चों को पहुंचाएगा जेल! इन लक्षणों को ना करें नज़रअंदाज़

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें