Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

AKTU ने जारी किया BTech 2021 का रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें परिणाम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने बीटेक के फाइनल सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इवन-सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा अगस्त में रिमोट-प्रोक्टर्ड परीक्षा के रूप में आयोजित की गई थी। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी अपना रिजल्ट AKTU की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

- Advertisement -

विश्वविद्यालय ने दी बधाई

क्वालीफाई करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए, विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट में कहा कि, “विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बी0 टेक0 पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई। धन्यवाद”

 

स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया परिणाम

AKTU इवन-सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम एक्सेस करने के लिए, छात्रों को कॉलेज का नाम, एग्जाम सेशन, रोल नंबर और जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। बताते चलें कि परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गयाहै। विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, फाइनल सेमेस्टर बीटेक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 2 लाख 2 हजार 956 छात्रों में से 1लाख 88 हजार 474 छात्र ही अगस्त 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक और डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी aktu.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक सेक्शन पर क्लिक करें।
इनपुट फ़ील्ड के साथ एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
आपका AKTU परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा।
अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें