Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गोल्डन बॉय नीरज को आज सम्मानित करेगी यूपी सरकार, जानें शहर के बदले सभी रूट

लखनऊ

- Advertisement -

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा लखनऊ पहुंच गए हैं। प्रदेश सरकार आज बृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह में उन्हें 2 करोड़ रुपये की धनराशि इनाम स्वरुप प्रदान करेगी। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्र का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम बृहस्पतिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम में होना तय हुआ है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्टेडियम की तरफ जाने वाले कई रास्ते व मार्ग पर डायवर्जन दोपहर 12 बजे से रात्रि नौ बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने साझा की।

फोटो : इंटरनेट

आज इकाना स्टेडियम में होने जा रहे ओलम्पिक खिलाड़ी सम्मान समारोह के समय किस तरह से रहेगा शहर के रास्तों का हाल, कहाँ बंद रहेंगे रास्ते और कहाँ से जाएं, जानिए पूरी जानकारी।

फोटो : इंटरनेट

यहाँ से ना जाएं :

  • कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीदपथ की ओर।
  • बुद्धेश्वर से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे को।
  • रायबरेली की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई की ओर।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहा से इकना स्टेडियम को।
  • कमता शहीदपथ तिराहा से शहीदपथ के रास्ते इकना स्टेडियम – अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन शहीदपथ से लखनऊ की ओर।
  • कमता शहीदपथ तिराहा से शहीदपथ के रास्ते इकना स्टेडियम – अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन शहीदपथ से लखनऊ की ओर।
  • सीतापुर रोड, हरदोई रोड से कमता तिराहा के रास्ते शहीदपथ को।
  • शहीदपथ इकाना स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर।
  • अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से संजीवनी आश्रम मोड़, इकाना स्टेडियम की ओर।
  • प्लासियो चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे
  • इकाना स्टेडियम तिराहा से वीआइपी वाहन व कार्यक्रम में आने वाले वाहन के अलावा वाहन गेट नंबर तीन और चार की तरफ नहीं जाएंगे।

यहाँ से जाएं :

  • अर्जुनगंज बाजारा अथवा सुल्तानपुर रोड के रास्ते
  • यूपी 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढ़कर गोमतीनगर के रास्ते।
  • अहिमामऊ शहीपदपथ पुल के ऊपर से उतरेठिया, पीजीआई, मोहनलालगंज अथवा अहिमामऊ चौराहे से बाएं।
  • दुबग्गा मोहान रोड अथवा इंटौंजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी के रास्ते।
  • मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया अथवा हैदरगढ़, बाराबंकी से।
  • जुनाबगंज से कटी बगिया, मोहान रोड अथवा गोसाईगंज से हैदरगढ़ से।
  • बुद्धेश्वर से मोहान रोड, कटी बगिया, जुनाबगंज के रास्ते।
  • मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते।

यह भी पढ़ें : तालिबानी खौफ : नजीबुल्लाह का भयानक हश्र देख भागे अशरफ गनी, जानें क्या हुआ था?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें