Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ को, अमित शाह और सीएम योगी देंगे 76 परियोजनाओं की सौगात

UP NEWS;लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहली बार शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे।

- Advertisement -

आजमगढ़ को मिलेगी अरबों की सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी के कौशांबी और आजमगढ़ का दौरा करेंगें. इस दौरान गृहमंत्री ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे और आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे..

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद राजकीय आईटीआई परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. संगीत महाविद्यालय का निर्माण 21.79 करोड़ की लागत से किया जाएगा !

इसके अलावा बनकट-जैगहा-बिंदवल-जैराजपुर-कंधरापुर मार्ग की जर्जर और सकरी पुलिया पर बाक्स कलवर्ट का निर्माण, मसुरावि के फोरलेन पहुंच मार्ग, भोजपट्अी संपर्क मार्ग, देवरिया से कंचापुरा संपर्क मार्ग, लौदह इमादपुर मुसहरबस्ती मार्ग, पटना अहियाई नोनियाना बस्ती संपर्क मार्ग, विष्णुपुर अनुसूचित बस्ती, विष्णुपुर से मठिया, तितिरा धरिकार बस्ती, थाटा दोयम से जयचंदपुर, नवरसिया से उसरा देहवा, बहलोलपुर भरौटी, तरवां में आजाद नगर से सिकंदरनगर, देवनाथपुर, सरवनपुर , रानीपुर रजमो से नोनटिया संपर्क मार्ग के नव निर्माण की सौगात मिलेगी।

 

लालगंज भीरा मार्ग पर पुलिया निर्माण, उदंती नदी पर बाक्स कलवर्ट व पहुंच मार्ग, आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग से सिकरौरा अनुसूचित बस्ती, पिपरौला यादव बस्ती, सुक्खीपुर राजभर बस्ती, ददरा अनुसूचित बस्ती, डंडवा मुस्तफाबाद अनुसूचित बस्ती, मुस्लिम पट्टी यादव बस्ती, बडृसरा खालसा नहर से देवरिया, निकामुद्दीनपुर अनुसूचित बस्ती, चकदमन संपर्क मार्गों के निर्माण की सौगात मिलेगी। इसके अलावा मिर्जापुर-माहुल-बेलवाई मार्ग की ध्वस्त पुरानी पुलिया के स्थान पर नई पुलिया के निर्माण की सौगात मिलेगी।

 

दरअसल बीजेपी के लिए आजमगढ़ इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि विधानसभा चुनाव में यहां की सभी दस सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. हालांकि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ जरुर जीते हैं, लेकिन बीजेपी कोई गलती नहीं करना चाहती. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें