Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अतीक और अशरफ का हत्यारा लवलेश तिवारी के भाई ने खोला पूरा कच्चा-चिट्ठा

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम हत्या करने वाले 3 हत्यारों में एक की पहचान लवलेश त‍िवारी के रूप में हुई है. लवलेश के भाई वेद ने मीडिया से बात करते हुए वेद ने बताया है कि लवलेश नशे की लत का शिकार था और उसपर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. करीब तीन-चार साल पहले भी एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में वह जेल गया था.

- Advertisement -

 

लवलेश के भाई का कहना है कि वह बुरी आदतों की चपेट में था घर वाले उससे बहुत परेशान थे हमेशा लड़ाई घगड़े मार पीट करता रहता था। और कभी-कभी ही घर आया करता था. उसके माता-पिता और भाई उससे ज्यादा संबंध नहीं रखते थे.वो क्या कर रहा है कहा जा रहा है उनसे कोई मतलब नहीं था वह कटरा में एक किराए के मकान में रहता था. जानकारी के मुताबिक लवलेश एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके पिता एक स्कूल बस चलाते हैं. जब माता-पिता ने टीवी पर बेटे को अतीक पर फायरिंग देखा तो वे अपने होश खो बैठे.

 

लवलेश के पिता “यज्ञ तिवारी ने कहा की वह मेरा बेटा है। इस बात से इंकार नहीं है हमने टीवी पर यह घटना देखी। हमें लवलेश की हरकत की जानकारी बिल्कुल भी नहीं है और न ही इससे हमारा कोई लेना-देना है। उसने हमें कुछ नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले यहां आया था। हम वर्षों से उसके साथ बात नहीं कर रहे हैं। लवलेश के पिता “यज्ञ तिवारी ने ये भी बताया की उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। उन्हें उस मामले में जेल हुई थी,

 

 

लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में एडमिशन लिया था, लेकिन वह फर्स्ट ईयर में ही फेल हो गया और पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद वह गलत संगत में पड़ गया. वहीं, अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा छिड़ गया है. दोनों भाईयों की हत्या तो प्रयागराज में हुई, लेकिन पूरे प्रदेश में पुल‍िस ने ज‍िलों में गश्‍त की. चकिया जहां अतीक का घर है वहां से लेकर करेली, बेनीगंज, अटाला और चौक, गढ़ी सरांय तक सभी मोहल्लों में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस तैनात हो गई और देखते ही देखते पूरा प्रयागराज एक छावनी में बदल गया.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें