Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में चुनावी हलचल तेज, सीएम योगी ने देर रात की बैठक, लिए बड़े फैसले

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों की चुनावी रणनीति बनना शुरू हो गई है। सत्ता पर विराजमान भाजपा भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में देर रात तक चली बैठक के बाद आज दूसरे दिन भी बैठक होनी है। जानकारी के अनुसार, इसमें यूपी की राजनीति को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। ऐसी खबर भी सामने आई है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है, जिसके बाद प्रदेश में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है।

फोटो : इंटरनेट

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए थे, जहां उन्होंने देर रात तक बैठक की। बैठक में यूपी में खाली हुई विधानपरिषद की चार सीटों पर कार्यकर्ताओं के मनोनयन को लेकर भी विचार किया गया। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रियों की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर कहा गया कि इन यात्राओं को चुनाव तक सुचारु रूप से जारी रखा जाए।

मल्लाहों और निषादों का लेंगे साथ

बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहयोगी दलों के विधायकों का समायोजन करने और पार्टी के कुछ विधायकों को इसमें स्थान दिए जाने को लेकर समीक्षा की गई। मिली जानकारी के अनुसार, निषाद पार्टी के संजय निषाद भी मंत्री पद चाहते हैं। भाजपा भी प्रदेश में मल्लाहों और निषादों को अपनी तरफ करने पर सहमत हैं।

निकल सकती है रामरथ यात्रा

फोटो : इंटरनेट

बृहस्पतिवार की इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नढ्ढा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। ओबीसी आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार के लिए गए फैसलों को जनता तक पहुंचाने पर भी विचार किया गया। यूपी चुनाव के पहले भाजपा रामरथ यात्रा निकालने की रणनीति पर भी विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें : बिग बी ने साझा किया अफगानिस्तान में बिताए अपने दिनों का अनुभव !! हो रहा ट्रेंड

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें