Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने आज त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इनमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या के लिए जिम्मेदार माना जा रहा आतंकी भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह पुलवामा में त्राल के जंगलों के ऊपरी इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन सदस्यों को मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मृतकों में जैश कमांडर वकील शाह भी शामिल है। पुलिस के अनुसार वकील शाह बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या के लिए जिम्मेदार है।

- Advertisement -
श्रोत : इंटरनेट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और नगर निगम के अध्यक्ष राकेश पंडिता की 2 जून को आतंकवादियों ने तब हत्या कर दी थी, जब वह दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में एक दोस्त के घर जा रहे थे। आईजीपी जम्मू- कश्मीर, कश्मीर जोन ने वकील शाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य दो आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद मिली कामयाबी

श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के प्रवक्ता के अनुसार, सेना की विशेष इकाई द्वारा 17 अगस्त 21 से नागाबेरन और दच्चीगाम जंगलों के ऊपरी इलाकों में ऑपरेशन शुरू किया गया था। तीन दिनों के गहन तलाशी अभियान के बाद अंतत: 20 अगस्त को सुबह 6:45 बजे आतंकवादियों को ढूंढ निकाला गया और इसके बाद मुठभेड़ हुई।

एके 47, एसएलआर राइफल सहित कई हथियार बरामद

मुठभेड़ में में सुरक्षाबलों द्वारा बिना किसी नुकसान के के “तेज ऑपरेशन” में तीन आतंकवादी मार गिराए गए। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से 2 एके 47, 1 एसएलआर राइफल और अन्य चीजें बरामद की हैं। गौरतलब है कि पुलवामा हमले में शामिल सैफुल्लाह लंबो को भी इसी इलाके में 31 जुलाई 21 को मार गिराया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें