Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, जानें संचालन प्रक्रिया, इन नियमों का पालन अनिवार्य

लखनऊ : कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल व कॉलेज खोले जा चुके हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का भी नाम शामिल हो चुका है। यूपी में आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल प्रशासन को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बता दें कि कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूलों को सोमवार से ही खोला जाना था। लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की मृत्यु के चलते सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था।

- Advertisement -

दो शिफ्ट में संचालित किए जाएंगे स्कूल

गौरतलब है कि स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे। कम छात्र की संख्या वाले स्कूल एक शिफ्ट जबकि अधिक छात्र की संख्या वाले स्कूल दो शिफ्ट में संचालित किए जाएंगे। एक शिफ्ट 3 घंटे की होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 और दूसरी 11.30 से 2.30 के बीच होगी।

अभिभावकों की लिखित में मंजूरी अनिवार्य

बता दें कि प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 16 अगस्त से ही खोल दिए गए थे। राज्य सरकार की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा एक सहमति पत्र उपलब्ध कराया गया है। जिसमें बच्चों को अपने अभिभावकों की मंज़ूरी लिखकर स्कूल प्रशासन को सौपना होगा।

इन नियमों का पालन अनिवार्य है

  • बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी।
  • स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है।
  • सभी बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है।
  • कक्षाओं को केवल 50 प्रतिशत छात्र क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है।
  • छात्र एक-दूसरे से नोटबुक आदि शेयर नहीं करेंगे।
  • स्कूल लगने और छूटने के समय सभी गेट खोले जाएंगे जिससे एक जगह भीड़ न हो।

हमारे साथ जुड़ने क लिए Link पर क्लिक करें : https://liveupnews24.com/?page_id=557

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें