Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अगर करते हैं वियाग्रा का प्रयोग, तो हो जाएं सावधान! कारण जान हैरान रह जाएंगे

लखनऊ

- Advertisement -

वियाग्रा (Viagra) का नाम आपने कहीं न कहीं तो सुना ही होगा। मेडिकल से संबन्धित बातचीत या सेक्स (Sex) से जुड़ी बात पर इस नाम का जिक्र अक्सर किया ही जाता है और इस नाम से लगभग सभी लोग परिचित भी हैं। यह एक तरह की टेबलेट का नाम है। वियाग्रा टेबलेट को हिन्दी में वायग्रा या वियाग्रा के नाम से ही जाना जाता है। कुछ लोग इसे सेक्स की टेबलेट भी कहते हैं।

फोटो : इंटरनेट

जानें क्या है वियाग्रा

वियाग्रा एक प्रकार की दवा का नाम है। वियाग्रा नीले रंग की डायमंड के आकार की एक दवा है। जिसे शुरू में हाई ब्लड प्रेशर और एनज़ाइना के इलाज के लिए बनाया गया था। परन्तु अब यह दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या को दूर करने में काम आती है। यह नपुंसकता की समस्या का इलाज़ करने के लिए प्रयोग में ली जाती है। वियाग्रा का इस्तेमाल पुरे विश्व में मर्दों के द्वारा सबसे अधिक किया जाता है। वियाग्रा कुछ नहीं सिल्डेनाफिल साइट्रेट (Sildenafil Citrate) ही है। सिल्डेनाफिल साइट्रेट टेबलेट्स को हिन्दी में देशी वियाग्रा के नाम से जाना जाता है।

कैसे करता है काम

वियाग्रा को बनाने वाला ब्रांड Pfizer है। इसमें सिलडेनाफिल (Sildenafil) ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है, जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन या इम्पोटेंस जैसी समस्याओं का इलाज करता है। ज़्यादातर लोग इसका प्रयोग यौन शक्ति को बढ़ाने, ज्यादा देर तक यौन संबंध बनाने, के लिए काम में लेते हैं।

फोटो : इंटरनेट

कैसे करें प्रयोग

वियाग्रा को खाना खाने से लगभग आधा घंटे पहले या फिर खाना खाने के 2 घंटों के बाद ही लिया जाता है। वियाग्रा का असर करीब 4-5 घंटे कर शरीर में बना रहता है। वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ मर्दों को ही करना चाहिए। महिलाओं के लिए भी इस तरह की दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। परन्तु वियाग्रा सिर्फ मर्दों के लिए ही होती है।

फोटो : इंटरनेट

क्या हैं इसके नुकसान

कुछ लोगों पर कुछ वक्त के लिए इसका साइड इफ़ेक्ट होता है। इनमें सिर दर्द, त्वचा का लाल होना, पेट से जुड़ी दिक़्क़तें, देखने में समस्या और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं। वियाग्रा मांसपेशियों में रक्त वाहिकाओं को उत्तेजित करती है। ऐसे में मांसपोशियों में ख़ून का प्रवाह और तेज होता है। जिन्हें हार्ट की समस्या है उन्हें वायग्रा नहीं लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : सेक्स ड्राइव की रफ़्तार, करेगी हदें पार! इन चीजों को आज ही करें अपनी डाइट में शामिल, जानें यहाँ
नपुंसक बना सकता है स्मार्टफोन, युवा हो जाएं सावधा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें