Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कासगंज – पुलिस की राइफल लूट भागे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, एक की टांग में लगी गोली

रिपोर्ट : विवेक रॉय

- Advertisement -

लखनऊ

कासगंज (Kasganj) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुछ दिन पहले बदमाशों ने रात करीब 3 बजे अमेज़न (Amazon) ऑनलइन गोदाम के शटर का ताला काट रहे थे, तभी वहाँ पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पहुँच गयी उसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और सिपाही की रायफल लेकर फरार हो गए। कासगंज एसपी रोहन बोट्रे ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित कर दी थी।

पुलिस से हुई मुढभेड़

पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर, एक घर में बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी। वही बदमाशों द्वारा फायरिंग में अनुज नाम का सिपाही जख्मी हो गया जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इनको घर में शरण देने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रायफल और कारतूस बरामद कर लिए हैं।

एसपी ने दी जानकारी

कासगंज एसपी रोहन बोट्रे (Rohan Botre) ने जानकारी देते हुए कहा कि “19 की सुबह अमेज़न के गोदाम में हो रही चोरी के वक्त, दो पुलिस के  सिपाहियों के पहुंच जाने से चोरी रोकने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई , परन्तु अपराधियों द्वारा उनकी राइफल छीन के और उनके साथ मार-पीट करके फरार होने में सफल रहे। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब अभियुक्तों को पकड़ने गयी तो उन्होंने पुलिस की तरफ फायरिंग खोल दी। जबावी कार्यवाही में उसकी टांग में गोली लगी है और तत्काल उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें से पुलिस की राइफल बरामद की गई है। पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम पवन बताया है और इसने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, उन्हें पकड़ने के लिए अन्य टीमों को रवाना कर दिया गया है।”

वहीँ एसपी रोहन बोट्रे ने स्वयं पुलिस टीम का नेतृत्व किया और घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम इनाम में 25 हजार रूपए देने की बात कही।

यह भी पढ़ें : ब्रज में मनाया जाएगा श्री कृष्ण का भव्य जन्मोत्सव, इस वर्ष श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें