Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बैंककर्मियों ने जाली दस्तावेज लगाकर किया 12.12 लाख का घोटाला !

लखनऊ :- पंजाब नेशनल बैंक शाखा राजाजीपुरम के खाता धारक ध्रुवचंद्र त्रिवेदी की मौत के 4 महीने बाद पीएनबी कर्मियों ने जाली दस्तावेज की मदद से एटीएम कार्ड जारी कर खाते से 12.12 लाख रुपये का घोटाला कर दिया।

- Advertisement -

धोखाधड़ी की जानकारी उन्नाव निवासी (बेटी) किरन और उनके नाती को तब हुई जब वे सक्सेशन सर्टिफिकेट लेकर बैंक पहुंचे। पता चलने पर उन्होंने तालकटोरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

आखिर पूरा मामला क्या है? :-

शिवप्रकाश पांडेय के मुताबिक़ उनके नाना का निधन अक्टूबर 2022 में हो गया था। खाता नॉमिनी होने के कारण किरन (बेटी) ने नवंबर में जाकर पिता के निधन की सूचना शाखा प्रबंधक को दी। जब उनसे सारी फॉर्मलिटीज को पूरा करने के लिए कहा गया तो फरवरी 2023 में किरण के भाई ने आकर बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कर दिया पर बैंक कर्मियों ने उस वक्त सर्वर काम ना करने का बहाना कर दिया और रसीद न देने की बात कही। दोबारा जाने पर डिप्टी मैनेजर ने रसीद नहीं दी। उन्होंने बात को टाल कर कहा कि आपका काम हो गया है सक्सेशन सर्टिफिकेट लाइये आपको खाते के पैसे सौंप दिए जायेंगे।

 

 

अब आरोप यह है कि बैंक ने जाली साइन और दस्तावेज की मदद से एटीएम के द्वारा धुवचंद्र त्रिवेदी के खाते से 12.12 लाख रूपये 26 फरवरी से 15 मार्च के बीच साफ़ कर दिये। जब अप्रैल में नॉमिनी किरन और उनका बेटा शिवप्रकाश बैंक पहुंचे तब उनको इस ठगी की जानकारी हुई।

पुलिस का बयान :-

तालकटोरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्र ने बतया कि शुरूआती जांच में आरोप सही होने पर बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें