Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

6000 किलो वज़नी और 90 फीट लंबा पुल हुआ चोरी

2 लाख की कीमत का अडानी इलेक्ट्रिसिटी का एक 90 फीट लंबा और करीब 6000 किलो वजन का पुल हुआ चोरी

मुंबई। एक 90 फीट लंबा पुल ही चोरी हो गया है, 6000 किलो वज़नी पुल चोरों ने चुरा लिया। आपको बता दें कि यह पुल अडानी इलेक्ट्रिसिटी का था । लोहे के इस अस्थाई पुल को पिछले साल जून के महीने में एक नाले के ऊपर रखा गया था। जिस पर से अडानी इलेक्ट्रिसिटी की केबल जानी थी। हालांकि, इस साल अप्रैल के महीने में एक स्थाई पुल के आ जाने से इसे हटा दिया गया था। दो लाख रुपये की कीमत वाले इस पुल को क्रेन की मदद से हटाया गया था।

- Advertisement -

कैसे चोरी हुआ पुल

90 फीट लम्बे और 6000 किलो वज़नी पुल के चोरी हो जाने का मामला तब सामने आया जब बीते 26 जून को अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अधिकारी पुल के निरीक्षण के लिए गए तब उन्होंने पाया कि पुल गायब है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया।मामले की तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि जहां पर यह लोहे का पुल रखा हुआ था वहां कोई सीसीटीवी नहीं था। हालांकि, बाद में पुलिस ने आसपास के दूसरे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पुलिस को यह पता चला कि कुछ लोगों ने गैस कटर की मदद से पुल को धीरे-धीरे काट दिया और बाद में उसे लेकर चले गए। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों में से एक आदमी उस कंपनी का कर्मचारी है जिसे अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने पुल बनाने का ठेका दिया था। वहीं अडानी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें