Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP दौरे के दूसरे दिन भी लखनऊ में रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद, ये है आज का पूरा कार्यक्रम

लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) दो महीने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दूसरे दौरे पर हैं। अपने चार दिवसीय यूपी दौरे में वह कई अहम कार्य करेंगे। शुक्रवार को भी महामहिम कोविंद पूरे दिन राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ही रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मलित होंगे। राष्ट्रपति आज सुबह 10:50 बजे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय (Capt Manoj Pandey) उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की हीरक जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आज शाम को राष्ट्रपति रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

- Advertisement -

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की समय सारणी (27 अगस्त):-

• 10.50 बजे- कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन

• 11 से 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत

• 12.30 बजे- राजभवन आगमन

• 4.35 बजे- राजभवन प्रस्थान

• 4.50 बजे- पीजीआई आगमन

• 5 से 6 बजे तक-पीजीआई में कार्यक्रम- 26वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम

6.15 बजे- राजभवन आगमन

पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह

एसजीपीजीआई (SGPGI) के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संस्थान के 116 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में उपलब्धियां प्रदान करेंगे। इसमें DM के 40, MCH के 18, PDAF के 10, MD के 33, PHD के 2, MHA के 5 और BSC नर्सिंग के 8 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, तीन एक्सीलेंस अवार्ड प्रो.एसआर नायक अवार्ड फार आउट स्टेंडिंग इनवेस्टीगेटर, प्रो.एसएस अग्रवाल फार एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड और प्रो.आरके शर्मा बेस्ट डीएम स्टूडेंट अवार्ड भी दिए जाएंगे। बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे थे। जहां से वह राजभवन गए। वहीं शाम को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुए। साथ ही, कैम्पस में ही सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास भी किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें