Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अपराध के 44 साल: गुनाहों के बेताज बादशाह माफिया डॉन अतीक की खौफनाक कहानी

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) को उम्रकैद की सजा हो गई है। कभी जिसके खौफ से पूरा यूपी कांपता था, अब वह माफिया ज़िंदगी भर सलाखों के पीछे रहेगा। चलिए आपको गुनाहों के बेताज बादशाह की पूरी कहानी बताते हैं..

- Advertisement -

 

 

अतीक अहमद यूपी का वह माफिया जिसने क्राइम के दम पर अपनी पहचान बनाई। फिर इस पहचान के बल पर राजनीति में एंट्री मारी। अतीक 28 साल की उम्र में विधायक बना तो उसकी पावर दोगुनी हो गई। ऐसे में जो भी सामने आया वह मारा गया। मिली जानकारी के मुताबिक, हर हाई प्रोफाइल हत्याकांड में नाम अतीक का सामने आया। एक के बाद एक 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन कभी किसी केस में सजा नहीं हुई। 44 साल में पहली बार है जब अतीक अहमद को यूपी में किसी मामले में सजा का ऐलान हुआ है।


28 मार्च 2023 को 17 साल पुराने उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही अगले 6 महीने में कई और मामलों में अतीक को सजा सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

17 की उम्र में अतीक का पहला जुर्म

  • महज 17 साल की उम्र में पहली बार हत्‍या के आरोप के साथ अतीक के आतंक की कहानी शुरू हुई।
  • पहली बार उसका नाम 1979 में मो. गुलाम हत्याकांड में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

अतीक का परिवार, जुर्म बेशुमार

  • एक तांगे वाले का अनपढ़ बेटा अतीक इतना महत्वाकांक्षी था कि, पैसों की खातिर जुर्म की दुनिया में कदम रखने के बाद वह कुछ ही दिनों में अपराध जगत का बेताज बादशाह बन गया।
  • अतीक को गुनाहों की दुनिया इतनी पसंद आ गई है कि, उसने अपने पूरे परिवार को भी इसमें शामिल कर लिया।
  • आज उसके परिवार के सभी सदस्य या तो जेल में है या फिर फरार हैं।
  • बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल तो छोटा दूसरा बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है।
  • तीसरे ढाई लाख के इनामी बेटे असद की उमेश हत्याकांड में तलाश है और माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है।

चांद बाबा से भी बड़ा माफिया बन गया अतीक

  • 90 के दशक में अतीक अहमद का नाम प्रयागराज के माफिया चांद बाबा और कपिल मुनि करवरिया से ऊपर गिना जाने लगा।
  • वह पूरे प्रदेश में जमीन कब्जा करना, हत्या, लूट, डकैती और फिरौती की घटनाओं को अंजाम देने लगा था।
  • अतीक की आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए यूपी सरकार ने 1985 में गुंडा,
  • 1986 में गैंगस्टर की कार्रवाई की साथ ही कड़ी निगरानी के लिए 17 फरवरी 1992 को हिस्ट्रीशीट खोली गई।
  • अतीक के गुनाहों की सूची इतनी लंबी है कि, अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए अतीक ने सियासत को कवच के तौर पर इस्तेमाल किया है।

मुख्य बिंदु

  • इस खूंखार माफिया को उम्रकैद की सजा हो गई है, अब वह ज़िंदगी भर सलाखों के पीछे रहेगा।
  • अतीक अहमद को उमेश पाल की किडनैपिंग मामले में उम्रकैद की सजा हुई है।
  • उमेश पाल के मर्डर में भी वह आरोपी है।
  • सजा के आधार पर अतीक अगले 14 साल तक जेल में ही रहेगा।
  • उस वक्त उसकी उम्र 75 साल हो जाएगी।
  • अगले 6 महीने में कुछ मामलों में फैसले आने हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें