Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या तैयार, बदला रहेगा रुट, यहाँ से जाएं

लखनऊ

- Advertisement -

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन से रामकथा पार्क, हनुमानगढ़ी, श्री रामलला मंदिर आदि स्थान का रिहर्सल किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी तैयारी सम्बंधित कार्य है, आज प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाए तथा सम्बंधित जिन अधिकारियों की जहां पर ड्यूटी लगायी गई है अपने कार्य क्षेत्रों का गहनता से भ्रमण करें तथा पर्यवेक्षण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अति विशिष्ट सुरक्षा प्रोटोकाल कोविड मानकों के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम का कवरेज करने हेतु दूरदर्शन (Doordarshan), ए0एन0आई0 (A.N.I.), आकाशवाणी (Akashvani) को अधिकृत किया गया है तथा उन सभी की ओ0बी0 बैन व कैमरा टीम अपने अपने स्थानों पर स्थापित कर दी गई है तथा इसका सजीव प्रसारण डीडी न्यूज नेशनल और डीडी न्यूज उत्तर प्रदेश पर 29 अगस्त 2021 को प्रातः 9 बजे से शुरू हो जायेगा। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति रामकथा पार्क में रामायण कान्क्लेव के शुभारम्भ के तत्पश्चात राष्ट्रपति श्री रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण सम्बंधी प्रगति की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात महामहिम द्वारा हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि स्थित मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन के साथ पौधारोपण करेंगे। तत्पश्चात पुनः प्रेसिडेन्सियल ट्रैन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रपति के दिनाँक 29 अगस्त 2021 को जनपद में आगमन के अवसर पर राम कथा पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु आमंत्रित लोगों का कार्यक्रम स्थल में बिना आमंत्रण पत्र व आधार कार्ड/पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आमंत्रित समस्त महानुभावों से अनुरोध किया है कि रामकथा पार्क कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व लगभग 11 बजे अपने आमंत्रण पत्र एवं पहचान पत्र के साथ पधारने का कष्ट करें। उन्होंने बताया कि 11:00 बजे के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवागमन में असुविधा होगी जिसके दृष्टिगत सभी आमंत्रित महानुभाव कार्यक्रम में 11:00 बजे से पूर्व ही पहुंचे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समय से स्थान ग्रहण करने का कष्ट करें। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के संयुक्त निर्देशन में दिनांक 29.08.2021 को अयोध्या धाम में निम्न स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन।
राष्ट्रपति के आगमन के समय केवल सरकारी कार्य में ड्यूटी पर तैनात आने जाने वाले गाड़ियों व अधिकारियों को छूट रहेगी।
यहाँ रहेगी रोक – गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ
यहाँ से जाएं – गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी
गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोवरा चैराहे से बाईपास
यहाँ रहेगी रोक – विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ
यहाँ से जाएं – आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से
यहाँ रहेगी रोक – साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ
यहाँ से जाएं – बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए
यहाँ रहेगी रोक – लकड़मंडी से पुराना सरयू पुल की तरफ
यहाँ से जाएं – लकड़मंडी से बाईपास की तरफ
यहाँ रहेगी रोक – बालूघाट से रामघाट चैराहे की तरफ
यहाँ से जाएं – बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए वहां के निवासी

नोटः- यह यातायात प्रतिबन्ध व्यवस्था दिनांक 29 अगस्त 21 को प्रातः 07:00 बजे से महामहिम के ट्रेन के प्रस्थान होने तक जारी रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार के जारी पास प्राधिकार पत्र उक्त अवधि में मान्य रहेगें। केवल मीडिया के कर्मियों के पास पर सम्बन्धित कार्यक्रम स्थान तक जाने की अनुमति होगी जो राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए जारी किए गए हैं ।
वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स हेतु-

यहाँ रहेगी रोक – साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
यहाँ से जाएं – साकेत पेट्रोल पम्प से महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चैराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
यहाँ रहेगी रोक – पोस्ट आफिस चैराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
यहाँ से जाएं – पोस्ट आफिस चैराहा से अशर्फि भवन, कटरा चैकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
1. सहादतगंज की तरफ आने वाले एम्बुलेन्स करियप्पा मार्ग होते हुए वाया कैण्ट थाना, नियावा चैराहा, गुदड़ी चैराहा, बेनीगंज, गुप्ता होटल, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।
2. महोवरा बाईपास से वाया महोवरा चैराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 02 से प्रवेश करेगें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें