Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धार्मिक क्षेत्रों में नहीं होगी शराब व मांस की बिक्री, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

लखनऊ

- Advertisement -

श्री कृष्‍ण जन्मोत्सव पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक क्षेत्रों में बिक रहे मांस और शराब को लेकर अपने विचार जाहिर किए।  सीएम ने कहा कि साधु व संतों की इच्छा है कि धार्मिक क्षेत्रों में किसी भी तरह के मांस या मदिरा का सेवन और बिक्री नहीं होनी चाहिए।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रशासन से कहूंगा कि इसके लिए योजना बना कर प्रस्ताव पेश करें। इसके साथ ही, सीएम ने कहा कि किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और सभी का व्यवस्थित रूप से पुर्नवास किया जाएगा।

फोटो : इंटरनेट

सीएम योगी ने कहा कि तीर्थस्थल होने के कारण यहां पर सब की मंशा है कि इन सभी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का मदिरापान या मांस का सेवन न हो। मैं प्रशासन से कहूंगा कि इसकी योजना बना करके भेजें।

पहले हिन्दू पर्वो पर लगाई जाती थी पाबंदियां

फोटो : इंटरनेट

आयोजन में सीएम योगी ने विपक्षियों और राजनेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले जो लोग मंदिर जाने में भी कतराते थे, उनमें आज श्रीराम और श्रीकृष्‍ण को अपना इष्ट बताने की होड़ लगी है। पहले हिंदू पर्वों पर रोक लगाई जाती थी, लोग कहीं भी आने जाने से डरते थे कि उन पर सांप्रदायिक होने का ठप्पा लग जाएगा, लेकिन अब बधाई देने वालों की होड़ लगी हुई है। पहले किसी भी हिंदू पर्व व त्योहारों से बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों के लोग दूर भागते थे, तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जाती थीं। रात्रि को आयोजनों पर प्रतिबंद्ध लगाए जाते थे। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। हमारे तो कान्हा का जन्म ही 12 बजे हुआ है फिर पाबंदियां कैसी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें