Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आखिर क्यों युवाओं में बढ़ता जा रहा है हार्ट अटैक का खतरा? इन लक्षणों को जानना है बेहद जरूरी

लखनऊ

- Advertisement -

बहुचर्चित टीवी व फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हाल ही में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही हो गई थी। अभिनेता की मौत से फिल्म और टीवी जगत गहरे सदमे में है। सिद्धार्थ के फैन्स तो इस बात पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनका चहेता स्टार अब उनके बीच नहीं रहा। कूपर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। वर्तमान समय में युवाओं के बीच हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ता जा रहा है, आज हम इसी विषय पर बातें साझा करेंगे।

फोटो : इंटरनेट

हेल्थ के जानकार व एक्सपर्ट्स की मानें तो आज के भौतिक और आधुनिक युग में तनाव व वर्क लोड से होने वाले प्रेशर के कारण युवा भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। साथ ही फास्ट फूड व जंक फूड का अधिक सेवन, हाई ब्लड प्रेशर, खून में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, बढ़ता वजन और मधुमेह की बीमारी के कारण भी लोगों में हार्ट अटैक का डर बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा इंडिया के लोगों में अनुवांशिकता के कारण भी हार्ट अटैक की दिक्कत होती है।

शोधों में यह बात पता चली है कि 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में एक्यूट मायोकार्डियल इंफ्राक्शन (AMI) के 25-40 % मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बात की भी पुष्टि हुई है कि ग्रामीण युवाओं की अपेक्षा शहरी युवाओं में हार्ट अटैक के ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स इसका कारण तनाव के साथ-साथ आज के खराब खानपान और अनियमित जीवन-शैली को बताते हैं।

फोटो : इंटरनेट

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नवीन चन्द्रा के अनुसार, हार्ट अटैक को रोकना थोड़ा मुश्किल है, इसीलिए इसके प्रमुख लक्षणों को जानना बेहद ही जरूरी है। अगर समय से हमें इनकी जानकारी होती है, तो इसकी रोकथाम की जा सकती है। आइए जानते हैं इसके कुछ लक्षणो के बारे में।

अपच या पेट दर्द, जी मिचलाना

कुछ लोगों में हार्ट अटैक के दौरान जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। यहां तक कि लोगों को उल्टी भी हो सकती है। मर्दों की तुलना में औरतों में इस प्रकार के लक्षण अधिक देखने को मिलते हैं।

सीने में बेचैनी 

यह हार्ट अटैक का सबसे आम संकेत है। अगर आपको हार्ट ब्लॉकेज हो रहा है या दिल का दौरा पड़ रहा है, तो सीने में दर्द, जकड़न या दबाव महसूस हो सकता है। कुछ लोगों को छाती में कुछ चुभोने या जलन जैसा महसूस होता है।

फोटो : इंटरनेट

बाहों में दर्द 

यह भी हार्ट अटैक के ही लक्षणों में से एक है। यह दर्द लगभग हमेशा छाती से शुरू होता है और बाहर की ओर बढ़ता है। लेकिन कुछ ऐसे रोगी भी होते हैं, जिन्हें विशेष रूप से हाथ में दर्द है और बाद में वह हार्ट अटैक का रूप ले लेता है।

चक्कर आना 

अगर आप अचानक से अस्थिर महसूस करने लगते हैं और छाती में तकलीफ या सांस लेने में दिक्कत होती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका रक्तचाप कम हो गया हो, क्योंकि आपका दिल उस तरह से पंप करने में योग्य नहीं है, जैसा पहले था। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना अधिक हो जाती है।

फोटो : इंटरनेट

गले या जबड़े में दर्द 

गले या जबड़े का दर्द वैसे तो पूरी तरह से दिल से संबंधित नहीं है, लेकिन अगर आपकी छाती के ठीक बीच में दर्द या दबाव है, जो आपके गले या जबड़े तक फैला हुआ है, तो यह दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए कौन थे टीवी के चमकते स्टार सिद्धार्थ शुक्ला, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

शहद और किशमिश के गुणकारी तथ्य जान चौंक जाएंगे आप, क्यों हैं लाभदायक? जानें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें