Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 5 सितम्बर से होगा शुरू, सीएम योगी करेंगे सम्बोधित

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को ध्यान में रखते हुए भाजपा (BJP) समाज के प्रबुद्ध वर्ग को मोहित करने का काम करने जा रही है। इन प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से लेकर अन्य बड़े नेता तक इस कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।

फोटो : इंटरनेट

403 विधानसभाओं में होगा आयोजित

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रबुद्धजन सम्मिलित होंगे। इसमें समाज के ऐसे वर्ग जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, साहित्यकार जैसे समाज के प्रबुद्धवर्ग जनों से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के माध्यम से भाजपा संवाद करेगी तथा केन्द्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से जनता के हित में किये जा रहे कार्यों, सरकार की जन योजनाओं का विवरण होगा। सम्मेलनों को 5 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के 17 महानगरों में एवं 6 सितम्बर से 20 सितम्बर के बीच प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।

5 सितम्बर से शुरू होने वाली प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal), प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह (Karamveer Singh) सहित पदाधिकारी तथा केन्द्रीय मंत्री सम्बोधित करेगें।

कहाँ होंगे सम्मेलन

फोटो : इंटरनेट

इसके साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट (Chitrakoot) में, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह मथुरा (Mathura) में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा (Agra) में, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद (Ghaziabad) में, कौशल किशोर नोएडा (Noida) में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद (Moradabad) में, बीएल वर्मा बरेली (Bareily) में, वीके सिंह मेरठ (Meerut) में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी (Jhansi) में, पंकज चैधरी गोरखपुर (Gorakhpur) में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरूआत करेंगे।

इसके साथ ही 6 सितम्बर से 20 सितम्बर के मध्य पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी भी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से मिलकर बातचीत करेंगें।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! यूपी में होगी 25 हजार सिपाहियों की भर्ती, युवाओं के लिए स्वर्णिंम मौका

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें