Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के बाबा बागेश्वर, कहा- ये रावण के खानदान के लोग हैं

Baba Bageshwar: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि के ‘सनातन धर्म का समापन’ वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उदयनिधि के विवादित बयान पर अब बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी कमेंट आया है. बाबा ने उदयनिधि को ‘रावण के खानदान के लोग’ कहा है. बाबा ध्रिन्द्र शास्त्री का उदयनिधि पर गुस्सा फुट गया और उन्होंने मंत्री उदयनिधि के विवादित बयान पर अपना बयान दे दिया।

- Advertisement -

 

आपको बता दें , तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि का सनातन पर दिया वो बयान है जिसको लेकर सियासी दलों के निशाने पर आ गए इसके बावजूद वो अपने बयान पर कायम हैं. उदयनिधि ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी जिसके बाद ये मुद्दा गरमा गया है. इनके विवादित बयान पर बाबा बागेश्वर भी भड़क गए।

 

Baba' Bageshwar's event in Patna cancelled after over 10L people turn up

 

 

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “रावण के खानदान के लोग हैं. अगर ऐसा भारत में रहने वाले किसी भारतीय ने कहा तो भारत में रहने वाले समस्त सनातनियों के दिल पर उन्होंने चोट पहुंचायी है. यह राम का देश है और राम के देश में जब तक इस भूमि पर सूर्य और जल रहेगा तब तक सनातन रहेगा. ऐसे लोग बहुत आए और चले जाएंगे. ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए.”

 

वहीं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने उदयनिधि को सनातन का अर्थ समझाया. उन्होंने कहा, सनातन धर्म शब्द ईसाई धर्म या इस्लामिक धर्म आने से पहले भी था, सनातन धर्म का अर्थ है शाश्वत, कालातीत धर्म, ये लंबे समय से है. उदयनिधि ने जो कहा, उसकी देश के 142 करोड़ लोगों को निंदा करनी चाहिए क्योंकि एक विशेष धर्म के प्रति नफरत सामने आई. ऐसे में सनातन धर्म’ को समाप्त करने वाले उदयनिधि स्टालिन कौन हैं?

 

 

Those who oppose Sanatan will be punished and bundled - Bageshwar Baba: -  Hindustan News Hub

साथ ही ‘सनातन धर्म’ पर विवादित बयान को लेकर उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं. ये शिकायतें सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दायर की है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें