Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ग़ज़ा के अस्पताल धमाके में 500 की मौत, नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा हमने नहीं किया हमला।

इजराइल और हमास के बीच पिछले 12 दिनों से जंग जारी है। इस जंग में दोनों तरफ के लगभग 5 हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इसी बीच गाजा पट्टी स्थित अल-अहली अरब अस्पताल में मंगलवार को फिस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 500 लोगों के मरने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच आरोपों का दौर जारी है। इस विस्फोट के लिए जहां फिलिस्तीन ने इजरायली सेना पर आरोप लगाया। वहीं इजरायल की तरफ से कहा गया कि ये हमला हमास ने किया है।

- Advertisement -

हमला हमास के आतंकवादियों ने किया है।

आपको बता दें कि मंगलवार गाजा के एक अस्पताल में तेज विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हमले के बाद जहां हमास ने इजरायली सेना पर निशाना साधा है। तो वहीं इजरायली प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया कि ये हमला हमास के आतंकवादियों ने किया है। इसके साथ ही एक और जंग ट्वीटर पर शुरू हो गयी। बता दें, हमले के तुरंत बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। इस ट्वीट को हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। अस्पताल पर हुए इस हमले का आरोप दोनों ही एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। एक तरफ इजरायल हमास पर आरोप लगा रहा है, तो वहीं फलस्तीनी राजदूत ने नेतन्याहू को झूठा बताया है।

दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को उस पोस्ट को हटा दिया गया, जिसमें नेतान्याहू ने कहा कि ये संघर्ष रौशनी और अँधेरे के बच्चों के बीच की है। जिसे बाद में हटा लिया गया। इसके साथ ही गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर भी ट्वीट किया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ट्वीट कर हमास पर गाजा के अस्पताल में हुए हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें कई स्रोतों से ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है।

उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि यह पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया है, न कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने। आंतकियों ने हमारे बच्चों की हत्या तो की ही, साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या की। इजरायली प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि इजरायली सेना अस्पतालों को निशाना नहीं बनाती। हम सिर्फ और सिर्फ हमास के आतंकियों के बिलों, हथियार भंडार और उनके ठिकानों पर ही हमले कर रहे हैं।

जबकि फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूद ने हमले के लिए इजरायली सेना को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नेतन्याहू को झूठा बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि इस्राइल ने यह सोचकर हमला किया कि अस्पताल के आसपास हमास का ठिकाना था। फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया। हमारे पास उस ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट है।’मंसूद ने आगे कहा कि अब उन्होंने फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने के लिए कहानी बदल दी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें