Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ में तेज़ बरसात ने गर्मी से दी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ

- Advertisement -

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कल रात से ही तेज बारिश व ठंडी हवाओं ने लोगों को अपनी आगोश में ले रखा है। सुबह से लगातार हो रही तेज बरसात ने उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को दिलाई राहत। साथ ही कई इलाकों में जल भराव व बिजली संकट भी बना हुआ है। राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश का अलर्ट पहले से ही जारी किया गया था।

फोटो : अर्पण शुक्ला

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी मौसम ने करवट ले ली है। वहां पिछले कई दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सितम्बर (September) सबसे ज्यादा बरसात वाला माह बन सकता है और साथ ही पिछले कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई प्रदेशों में तेज बारिश होने के आसार हैं जिनमें दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana) व पंजाब (Punjab) भी शामिल हैं। साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) व राजस्थान (Rajasthan) में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

फोटो : अर्पण शुक्ला

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बे ऑफ़ बंगाल (Bay Of Bengal) से आने वाली मानसूनी हवाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में आ रही हैं, जिस कारण यहाँ बरसात की संभावना अधिक बनी हुई है। आने वाले कुछ दिन बरसात जारी रह सकती है। इसके साथ ही मौसम में अब ठण्ड भी महसूस की जा सकती है। तापमान में लगभग 4 से 5 डिग्री तक की गिरवाट की भी संभावना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें