लखनऊ, एक दिन की बारिश ने लखनऊ की सड़कों को स्वीमिंग पूल बना दिया है । पॉश इलाकों से लेकर गली कूचों में बाढ़ सी हालत देखने को मिल रही है । गोमतीनगर जैसे इलाके में घरों में पानी घुस रहा है । चिनहट से कठौता मार्ग पर सूर्या अपार्टमेंट के सामने 3 फ़ीट पानी सड़क पर बह रहा है । पुराने लखनऊ के घंटा घर रोड पर भी पानी भरा है , स्थिति इतनी बुरी है कि घरो के बेडरूम किचन तक पानी घुस गया है । हजरतगंज मॉल एवेन्यू, अलीगंज, इन्दिरानगर जानकीपुरम, चौक, ठाकुरगंज, गोलागंज सहित कई इलाके जलमग्न , मौसम एलर्ट होने के बाद भी नही एलर्ट हुआ ज़िला प्रशासन । घरो में सड़कों पर नाव चलने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है । नगर निगम की पोल खुल गयी है ।