Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL के दूसरे सीजन का रण आज से, मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला

लखनऊ

- Advertisement -

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) के दूसरे सीजन (Second Season) का पहला मैच आज यूऐई (UAE) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) व मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बहुत मजबूत मानी जाती हैं और दोनों जब आमने-सामने होती हैं तो काफी रोमांचक खेल होता है। भारत की समय सारिणी के मुताबिक मैच का आगाज शाम साढ़े सात बजे होगा। चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं, वहीं मुंबई टीम के कप्तान हिटमैन यानि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते लिमिटेड संख्या में दर्शकों को मैदान के अंदर एंट्री दी जाएगी।

फोटो : इंटरनेट

कोरोना गाइडलाइन्स का होगा पालन

दूसरे सीजन में आईपीएल (IPL) लवर्स को स्टेडियम में आने की अनुमति तो मिल गई है, परन्तु कई कड़े नियमों के साथ। दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम (DIS) में एंट्री के लिए दर्शकों को दोनों वैक्सीन डोज़ के सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टन्सिंग के पालन के साथ सभी को पूरे समय मास्क का प्रयोग करना होगा। वहीं आईपीएल के दूसरे मैदान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में कुछ अलग नियम हैं। यहाँ 16 वर्ष से काम आयु वालों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही अंदर आने से पहले सभी का तापमान (Temperature) भी चेक किया जाएगा और अगर कोई दर्शक बीच खेल में मैदान छोड़ कर बाहर गया, तो उसे फिर से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

हिटमैन बना सकते हैं रिकॉर्ड

फोटो : इंटरनेट

आज का मैच मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के लिए काफी खास होने वाला है। अगर उन्होंने आज के मैच में तीन छक्के (Sixer) लगाए, तो वे टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 400 छक्के लगाने वाले पहले इंडियन खिलाडी बन जाएंगे। रोहित ने टी20 खेलों में अबतक 397 छक्के लगाए हैं। उनके बाद टीम इंडिया के सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सबसे ज्यादा 324 छक्के लगाए हैं।

होगी कांटे की टक्कर

दोनों ही टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं। इन दोनों के बीच अबतक आईपीएल में 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत हासिल की है, और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 13 मैचों में विजय मिली। इनदोनो टीमों के बीच खेले गए आखरी छह मैचों में मुंबई की टीम का बोलबाला रहा है। मुंबई ने 5 मैच व चेन्नई ने मात्र एक मैच में जीत हासिल की।

फोटो : इंटरनेट

धुरंधरों से लैस हैं दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishaan Kishan), राहुल चाहर (Rahul Chahar), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) व कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) सबसे महत्वपूर्ण खिलाडी हैं। वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) तो अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए जाने ही जाते हैं, उनके साथ टीम में सुरेश रैना (Suresh Raina), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), मोईन अली (Moin Ali), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), दीपक चाहर (Deepak Chahar) व सैम करेन (Sam Curran) सबसे प्रभावशाली खिलाडी हैं।

यह भी पढ़ें : ई-नीलामी में भी टोक्यो ओलंपिक्स के खिलाडियों का बोल-बाला, एक करोड़ के पार नीरज चोपड़ा का भाला !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें