Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महंत नरेन्द्र गिरी की मौत से दौड़ी शोक की लहर, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ

- Advertisement -

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की कल प्रयागराज (Prayagraj) में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उनका शव उनके ही कमरे में फाँसी के फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद से पुरे प्रदेश व देश में सनसनी फैल गई। पुलिस अभी मामले की जाँच कर रही है। साथ ही उनकी हत्या के पीछे साजिश बताते हुए उनके ही शिष्य आनंद गिरी पर आरोप भी लग रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने उनको हिरासत में भी ले लिया है, जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश लाए जाएंगे। हत्या है या आत्महत्या इसका अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है।

फोटो : इंटरनेट

महंत नरेन्द्र गिरी की मृत्यु की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़े नेताओं व राजनेताओं ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने महंत गिरी की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि मामले की जाँच सीबीआई (CBI) से कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी गिरी की मौत की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उनके निधन से मैं बहुत आहत हूँ और पूरे संत समाज के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है। इस मामले से यह पता चलता है कि इस सरकार में ना तो आम आदमी ही सुरक्षित है और ना ही साधु-संत की जान सुरक्षित है।

फोटो : ट्विटर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट (Tweet) करके कहा कि महंत नरेंद्र गिरी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। साथ ही सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट साझा करते हुए कहा कि महंत गिरी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

फोटो : ट्विटर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने महंत गिरी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महंत नरेंद्र गिरी के ब्रह्मलीन होने के खबर से स्तब्ध हूं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal), सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) व जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने भी महंत गिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

फोटो : ट्विटर

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि देश के प्रख्यात व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर अति दुःखद है। जिस परिस्थिति में उनकी मौत हुई है वह अति चिंतनीय है। साथ ही उन्होंने उनके अनुयायियों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त की। सपा (SP) अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) में भी ट्वीट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

यह भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिष्य आनंद गिरी पर लगे आरोप

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें