Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शाइन सिटी इंफ़्रा के ठग एमडी राशिद पर EOW का शिकंजा, जल्द लाया जाएगा देश वापस

लखनऊ

- Advertisement -

सस्ते प्लॉट्स की लुभावनी स्कीम दिखाकर हजारों लोगों से उनकी मेहनत की कमाई ठग कर, लंबे समय से फरार आरोपित शाइन सिटी कंपनी (Shine City Company) का एमडी राशिद नसीम (Rashid Naseem) पर अब इओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) ने शिकंजा कस लिया है। उसको जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आरोपी को दुबई (Dubai) से यहां लाने के लिए प्रस्ताव बना कर गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही आरोपी मालिक राशिद को राजधानी लखनऊ (Lucknow) लाया जाएगा।

फोटो : आरोपी एमडी राशिद

आरोपी राशिद व उसकी कंपनी शाइन सिटी पर पुरे देश में करीब पांच हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी भी लखनऊ (Lucknow), वाराणसी (Varanasi) व प्रयागराज (Prayagraj) में इनके खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं। सबसे अधिक राजधानी लखनऊ में तीन हजार से भी अधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें से 285 मुकदमों पर खुद इओडब्ल्यू (EOW) जांच कर रही है। कुछ ही दिन पहले आरोपी राशिद की पत्नी शगुफ्ता (Shagufta) व अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, परन्तु आरोपी राशिद का भाई नसीम (Naseem) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, अभी उसके देश में ही छिपे होने की जानकरी है, पहले वो भी दुबई में छिपा था। इओडब्ल्यू की टीमें लगातार नसीम की तलाश कर रही है।

फोटो : इंटरनेट

शाइन सिटी इंफ़्रा (Shine City Infra) के खिलाफ लगातार मुकदमों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। रोज ही निवेशक (Investor) इनके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं। लखनऊ के अंदर हुआ अभी तक का सबसे बड़ा लैंड फ्रॉड साबित हो रहा है। राजधानी की मनोरमा सिंह (Manorama Singh) और उनकी रिश्तेदार ललिता (Lalita) से ठगों ने करीबन 12 लाख रुपये की ठगी की। प्रदेश के अन्य जिलों से भी बहुत लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं। सीतापुर (Sitapur) के खूबपुर मोहल्ला निवासी आशू बाजपेई (Ashu Bajpai) ने बताया कि सस्ते प्लाट का हवाला देते हुए उनसे हर माह हजारों रुपये की किश्त जमा करवाई गई और कुछ सालों बाद फ्रॉड इंफ़्रा कंपनी उनकी मेहनत से कमाए लाखों रुपये लेकर भाग गई। पीड़ित निवेशकों ने राशिद नसीम, आसिफ नसीम, आकिब नसीम, शगुफ्ता खान, सबा खान, सोनल सिंह, संदीप व अन्य दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में जांच तेज, प्रयागराज पहुंची सीबीआई टीम

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें