Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UPSC 2020 में दिखा यूपी के PCS अफसरों का दमखम, आगरा की अंकिता सिंह को मिला तीसरा स्थान, देखें पूरी सूची

लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार शाम को सिविल सेवा मेन एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिया है। बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम 2020 में टॉप किया किया है। वहीं जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। उत्तर प्रदेश के 10 PCS अफ़सरों को UPSC में बड़ी सफलता मिली है।

- Advertisement -

जागृति अवस्थी का संघर्ष

24 वर्षीय जागृति अवस्थी मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई है। जागृति को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके परिवार का योगदान रहा है। जागृति के पिता पेशे से होमियोपैथ हैं। वहीं उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं। लेकिन बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।

अंकिता जैन की कहानी

आगरा की अंकिता जैन ने देश भर में तीसरी रैंक हासिल की है। निकिता जैन ने शादी के बाद इस एग्जाम की तैयारी शुरू की थी। आगरा के 25 डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. सविता त्यागी और डॉ. राकेश त्यागी की बहु अंकिता जैन ने यूपीएससी 2020 में तीसरी रैंक हासिल करके सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अंकिता त्यागी पिछले साल आडिट एंड एकाउंट सर्विसेज में सलेक्ट हुईं थी, उन्होंने दिल्ली टेक्नी​कल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।

बेटा IPS और बहु IAS

डॉक्टर दंपती डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी का ग्वालियर रोड पर ईश्वर नर्सिंग होम है। उनके बेटे अभिनव त्यागी महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं बहु अंकिता जैन आईएएस बनने की तैयारी कर चुकी हैं। वर्तमान में अंकिता जैन मुंबई में आडिट एंड एकाउंट सर्विसेज में पोस्टेंड हैं और अभिनव त्यागी एएसपी हैं। बता दें कि दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई है।

कुलपति प्रो. निशीथ राय के पुत्र विधू शेखर ने UPSC 2020 में फिर से परीक्षा क्वालीफाई कर ली है, अबकी उन्होंने 54वीं रैंक हासिल की है। विधू शेखर यह परीक्षा 2019 में भी दे चुके हैं। तब उनकी ऑल इंडिया रैंक 173 थी। आईएएस बनने की इच्छा ने उन्हें दोबारा परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया।

यहां देखें पूरी लिस्ट

PCS डॉक्टर बुशरा बानो को मिली 234 रैंक.

PCS डॉक्टर बुशरा बानो SDM टूंडला फिरोजाबाद है तैनात.

PCS 2017 बैच की उपजिलाधिकारी है डॉक्टर बुशरा.

PCS अपूर्वा भरत को मिली है 363 वी रैक.

PCS 2018 बैच की उपजिलाधिकारी है अपूर्वा भरत.

PCS आदित्य सिंह को मिला है 92 वी रैंक.

PCS 2018 बैच के उपजिलाधिकारी है आदित्य सिंह.

PCS प्रखर को मिली है 29 वी रैंक.

PCS प्रखर को UP कैडर में IAS मिलना फ़ाइनल.

PCS प्रखर 2020 बैच के है उपजिलाधिकारी.

PCS शिवाकाशी को मिल है 64 वी रैंक.

PCS शिवाकाशी है 2020 बैच की उपजिलाधिकारी.

PCS विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच (टॉपर) 591 वी रैंक.

PCS अभिषेक कुमार सिंह 2019 बैच को 240 रैंक मिली.

PCS विपिन द्विवेदी 2019 बैच को 557 वी रैंक मिली है.

PCS रजत कुमार पाल बैच 2020 को 394 रैंक.

PCS प्रिया यादव बैच 2010 को 276 रैक मिली.

नई दिल्ली UP भवन CFO पूनम मिश्रा के घर बड़ी कामयाबी.

CFO पूनम मिश्रक के पुत्र शाश्वत त्रिपुरारी को मिली 19 वी रैक.

UP कैडर का IAS अफ़सर बनेगा शाश्वत त्रिपुरारी.

UP कैडर 2019 बैच का IPS अफ़सर है शाश्वत तिवारी.

IPS शाश्वत को IPS रैक में प्रथम स्थान देश मे मिला था.

IPS शाश्वत तिवारी की हैदराबाद में चल रही है पुलिस ट्रेनिंग.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें