Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मुख्तार की मौत ही नहीं इससे पहले भी इन माफिया की मौत पर उठ चुके हैं सवाल

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी गैंगस्टर की मौत को लेकर जेल और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी यूपी में कई ऐसे मौके आए हैं जब किसी न किसी डॉन की मौत को लेकर प्रशासन से लेकर सरकार तक सवालों के घेरे में रही है। इस वीडियो में हम आपको हर उस डॉन की जानकारी जिनकी मौत पर सवाल खड़े हुए। तो चलिए वीडियो शुरू करते हैं.

- Advertisement -

सबसे पहले बात मुख्यार अंसारी की ही कर लेते हैं। जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी 28 मार्च की रात मौत हो गई. बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मुख्तार के परिवार का आरोप हैं कि जेल प्रशासन उसे जहर दे रहा था. 9 जुलाई 2018 में बागपत जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की गोली मारकार हत्या कर दी गई थी। मुन्ना बजरंगी भी मुख्तार गैंग का शॉर्प शूटर माना जाता था। तब आरोप लगा था कि मुन्ना बजरंगी की हत्या यूपी के ही एक डॉन सुनील राठी ने की थी। तब जेल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इसी तरह से 10 जुलाई 2020 को एक एनकाउंटर में गैंगस्टर विकास दुबे को मार गिराया गया था। विकास को पुलिस उज्जैन से कानपुर ला रही थी. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान गाड़ी पलटी और विकास भागने की कोशिश कर रहा था और उसने एक पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर फायरिंग की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस एनकाउंटर पर काफी विवाद हुआ था और सवाल खड़े हुए थे।
कुछ ऐसा ही एक मामला हुआ था 30 सितंबर 2022 को जौनपुर में जब गैंगस्टर विनोद कुमार सिंह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। बदलापुर थाना क्षेत्र में जौनपुर पुलिस और विनोद के बीच फायरिंग हुई और विनोद मारा गया. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. लेकिन इस पर भी सवाल उठे थे।
इसी तरह से अतीक अहमत की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या भी सवालों के घेरे में रही। 15 अप्रैल 2023 की रात को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई. दोनों को सरेआम टीवी कैमरों के सामने गोली मारी गई थी.
7 जून 2023 को जेल में बंद गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ अदालत परिसर में गोली मारकर जब हत्या हुई तो उस पर भी सवाल उठे। उसे मुख्तार का सहयोगी बताया जाता है। इसी तरह से 12 जुलाई 2023 को एक BJP नेता की हत्या के आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना की भरतपुर कोर्ट ले जाते समय गोली मारकर हत्या हुई थी और इस पर बहुत बवाल हुआ था। यह हत्याकांड भी सवालों के घेरे में रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें