Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी सरकार में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जितिन प्रसाद व बेबीरानी बनेंगी मंत्री

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को देखते हुए आज शाम को राज्य सरकार की कैबिनेट में विस्तार होगा। बलरामपुर से पल्टूराम (Paltu Ram) और कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) भी बन सकते हैं मंत्री। इनके अलावा संजय गौड़ (Sanjay Gaur), संगीता बिंद (Sangeeta Bind), बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya), दिनेश खटिक (Dinesh Khatik), धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) और छत्रपाल गंगवार (Chatrapal Gangwar) का नाम भी शामिल है।

फोटो : जितिन प्रसाद व बेबीरानी मौर्य

19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था। उस दौरान मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे। कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है। हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप (Vijay Kumar Kashyap) की मौत हुई थी, जबकि पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) और मंत्री कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) का निधन हो गया था। यूपी में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है। पहले मंत्रिमंडल विस्तार में छह स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को कैबिनेट की शपथ दिलाई गई थी। इसमें तीन नए चेहरे भी शामिल थे।

फोटो : धर्मेंद्र प्रधान व अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) होने वाले विधानसभा चुनावों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कुछ ही दिन पहले चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने प्रदेश दौरा करके चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को भी प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर विशेष ज़िम्मेदारी दी गई है, उनको युवाओं को एकसाथ लाकर भाजपा का परचम लहराना है।

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने चुनावों में बहुमत से जीतकर सरकार बनाने का दावा किया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी (SP) ने 400 सीटें जीतने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह परिवर्तन रथयात्रा निकाल करेंगे चुनावी जंग का आगाज़, मथुरा से होगी शुरुआत

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें