Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिवपाल ने की ओवैसी, आजाद और राजभर से मुलाकात, अपना रहे सभी राजनीतिक पैंतरे

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साले होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज होने लगी है। इसी क्रम में प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के घर बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar), एआईएमआईएम (AIMIM) प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) व  आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, छोटे दलों में आपसी गठबंधन बनाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

फोटो : इंटरनेट

समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अपने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भी संपर्क साधने पर विचार कर रहे हैं शिवपाल, पर अभी इस मामले में कुछ पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं छोटे दलों से भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने के लिए ओमप्रकाश राजभर लगातार प्रयासों में लगे हुए हैं।

शिवपाल यादव के घर पर हुई बैठक करीब एक घंटे तक चली। मीटिंग में सभी नेताओं ने गठबंधन में किसको कितनी सीटें दी जाएंगी इस पर भी बातचीत हुई। कहा जा रहा है कि दल के हिसाब से सीटों का बटवारा किया जाएगा। वहीं शिवपाल यादव गांधी जयंती को फिरोजाबाद में पैदल यात्रा और उसके बाद 12 अक्टूबर को मथुरा में सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा निकालने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

फोटो : इंटरनेट

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण बनाने में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कल सीतापुर (Sitapur) और बाराबंकी (Barabanki) जिलों का दौरा किया। सीतापुर जिले में उन्होंने 485 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनके साथ भाजपा (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh)  भी मौजूद थे।

यह भी पढें : बलवीर गिरि बने श्री बाघंबरी गद्दी के मठाधीश, पंच परमेश्वरों ने लिया फैसला

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें