Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीतापुर में गरजे सीएम योगी, विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा- ‘अब जेल में भी मिल रही है बिजली’

लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कल सीतापुर (Sitapur) जिले के सिधौली (Sidhauli) कस्बे में गांधी महाविद्यालय में विशाल जनमंच से जनता को संबोधित करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी ने 485 करोड की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और जिला प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह (Swati Singh) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

फोटो : इंटरनेट

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के तहत लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गई। इसके बाद सामुदायिक शौचालय संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय संचालन हेतु नियुक्त पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनहित परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पूर्व जनता को उनका हक नहीं मिल पाता था। राजधानी लखनऊ (Lucknow) से नजदीक होने के बावजूद भी यहां का विकास बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बिजली संकट पर बात करते हुए विपक्षी पार्टी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि पहले यहां बिजली नहीं मिलती थी, परन्तु अब तो जेल में भी बिजली मिल रही है। सीतापुर हो या रामपुर हर जगह एक समान बिजली दी जा रही है। आपको बता दें कि सपा (SP) के नेता आजम खां (Azam Khan) इस वक्त सीतापुर की ही जेल में बंद हैं।

फोटो : इंटरनेट

सीएम ने कहा कि सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है। सत्ता में आते ही सबसे पहला कार्य किसानों की कर्जमाफी का किया गया था। 86 लाख किसानों का 26 करोड़ का कर्ज प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। अंत में प्रदेश के सीएम योगी ने लोगों से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए। प्रदेश की बीजेपी सरकार के लिए सिधौली विधानसभा सीट एक चुनौती बनी हुई है। यह विधानसभा सबसे महत्वपूर्ण सीट इसलिए मानी जा रही है क्योंकि इस सीट पर वर्ष 1980 के बाद से आज तक कमल का फूल नहीं खिल पाया है।

यह भी पढें : शिवपाल ने की ओवैसी, आजाद और राजभर से मुलाकात, अपना रहे सभी राजनीतिक पैंतरे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें