Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

T20 World Cup के बीच दो भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश, जानिए ऐसा क्या हुआ

टी 20 वर्ल्ड कप के बीच दो भारतीय खिलाड़ियों को स्वदेश लौटना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय टीम का फ्लोरिडा में होने वाला अभ्यास सत्र आज बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। टीम इंडिया शनिवार को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में कनाडा से भिड़ेगी। भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच चुकी है। लेकिन अब टीम के दो खिलाड़ियों को भारत लौटना पड़ रहा है।

- Advertisement -

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अब तक 2024 टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था और फिर कम स्कोर वाले थ्रिलर में पाकिस्तान को छह रन से हराया। भारत ने न्यूयार्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि शुभमन गिल और आवेश खान कनाडा के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मैच के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे। दोनों को रिलीज किया जाएगा और दोनों भारत लौट आएंगे। ये दोनों रिजर्व का हिस्सा बनकर अमेरिका गए हैं। वहीं, दो और अन्य रिजर्व खिलाड़ी खलील अहमद और रिंकू सिंह टीम के साथ बने रहेंगे।

फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में स्थित लॉडरहिल में इस हफ्ते के बाकी दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इसी हफ्ते भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा को अपने-अपने मुकाबले फ्लोरिडा में खेलने हैं। श्रीलंका और नेपाल के बीच लॉडरहिल में 12 जून को मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। लॉडरहिल में ही मेजबान अमेरिका शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा। पाकिस्तान को भी रविवार को इसी मैदान पर आयरलैंड से भिड़ना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें