Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ ‘गोवर्धन मीना को वीजा दिलाओ’, जानें क्या है ये अनोखा मामला ?

राजस्थान : भारत (India) हमेशा ही खेल में बेहतरीन प्रदर्शन देता आया है। लेकिन तब क्या हो जब भारत के खिलाडी को खेलों में हिस्सा लेने का मौका ही न मिले। दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के मैराथन धावक (marathon runner) गोवर्धन मीणा ( Govardhan Meena) को तीन अक्टूबर (3 October) को लंदन मैराथन (London Marathon) में भाग लेना है, लेकिन अभी तक उनका वीज़ा उन तक नहीं पहुंचा है। जिसके चलते यह नहीं तय हो पा रहा है कि गोवर्धन लंदन मैराथन में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। जब लोगों को सोशल मीडिया के ज़रिए इनकी कहानी पता चली तो सोशल मीडिया यूज़र्स (social media users) ने एक जुट होकर इनके लिए कदम बढाया। भारत सरकार से गोवर्धन मीणा का वीज़ा लेने के लिए लोगों ने ट्विटर पर हैशटैग ‘गोवर्धन मीना को वीजा दिलाओ’ ट्रेंड करवा दिया।

- Advertisement -

राजनीतिक दलों के कई नेताओं और तमाम छात्रों ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया (social media) पर उठाया है। कई लोगों ने देश के खेल मंत्री को टैग करते हुए गोवर्धन के वीजा की मांग की है। इसी क्रम में राजस्थान के भाजपा (BJP) नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना (Dr.Kirodi Lal Meena) ने भी ट्वीट कर गोवर्धन मीणा की मदद की। उन्होंने लिखा, ‘राजस्थान के मैराथन धावक गोवर्धन मीणा को तीन अक्टूबर को लंदन मैराथन में हिस्सा लेना है, लेकिन अभी तक उसे वीजा नही मिल पाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर धावक को वीजा दिलवाएं ताकि वो मैराथन में भाग लेकर देश के लिए पदक जीत सके।’

बता दें कि मैराथन धावक गोवर्धन मीणा को उनका वीज़ा अब मिल गया है। इस बात की जानकारी भी भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने ही दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’राजस्थान के मैराथन धावक श्री गोवर्धन मीणा को लंदन मैराथन में हिस्सा लेने के लिए वीजा नहीं मिलने की जानकारी होने पर मैंने विदेश मंत्रालय के अधिकारी से बात की, अब उन्हें वीजा मिल गया है। श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तत्परता बेमिसाल है।’

क्या है पूरा मामला

जयपुर (Jaipur) के जमवारामगढ़ (Jamvaramgarh) के रहने वाले धावक गोवर्धन मीणा को हाल ही में लंदन मैराथन का टिकट हासिल हुआ है। लंदन जाने के लिए उनका वीज़ा कुछ कारणों की वजह से बीच में ही अटका हुआ था और उन तक नहीं पहुंच पा रहा था। यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने गोवर्धन के सपोर्ट में मुहिम चला दी। बता दें कि लंदन मैराथन से पहले गोवर्धन मीणा जयपुर मैराथन और बड़ौदा मैराथन सहित दौड़ की कई प्रतियोगिताओं को जीत चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें