Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देर रात 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारीयों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिकारीयों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कल देर रात 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के अधिकारीयों में फेर-बदल किया गया।

फोटो : इंटरनेट

जो अधिकारी एक ही जिले में तीन साल तक कार्यरत रहा है, उनका ट्रांसफर किया गया है। कई अधिकारीयों के ट्रांसफर निरस्त भी हुए तो बहुत अधिकारीयों को तबादला नीति से राहत भी प्रदान की गई। उपजिलाधिकारियों को प्रमोशन देकर सिटी मजिस्ट्रेट व समकक्ष पदों पर तैनाती दी गई है।

पीसीएस अधिकारीयों के अदला-बदली की पूरी लिस्ट :

संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी बनाए गए।
चंदन पटेल सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से उप निदेशक मंडी बनाए गए।
अजीत सिंह उप निदेशक मंडी से सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण बनाए गए।
विजेता एसडीएम औरैया से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनाई गईं।
भानु प्रताप सिंह अपर नगर आयुक्त कानपुर से एडीएम वित्त-राजस्व मऊ बनाए गए।
अतुल कुमार एडीएम चंदौली से सीआरओ मऊ बनाए गए।
विनय प्रकाश श्रीवास्तव एडीएम हमीरपुर से अपर आयुक्त कानपुर बनाए गए।
सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर बनाए गए।
उमेश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली बनाए गए।
राजेंद्र प्रसाद एसडीएम बरेली से सिटी मजिस्ट्रेट इटावा बनाए गए।
पंकज सिंह एसडीएम अयोध्या से अपर नगर आयुक्त लखनऊ बनाए गए।
सदानंद गुप्ता एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई बनाए गए।
सहदेव मिश्र एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर से एडीएम प्रशासन एटा बनाए गए।
अभिषेक कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम वित्त-राजस्व फिरोजाबाद बनाए गए।
विवेक मिश्र एडीएम प्रशासन एटा से एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर बनाए गए।
धीरेंद्र प्रताप एसडीएम झांसी से एडीएम न्यायिक फतेहपुर बनाए गए।
अनूप कुमार एसडीएम मैनपुरी से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बनाए गए।
रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रयागराज से एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर बनाए गए।
शत्रोहन वैश्य एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ से सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर बनाए गए।
सत्य प्रकाश सिंह सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर आयुक्त कानपुर बनाए गए।
सुनील शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन से एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ बनाए गए।
पल्लवी मिश्रा एसडीएम से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाई गईं।
वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बनाए गए।
अनूप श्रीवास्तव निदेशक दिव्यांगजन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाए गए।
सलिल पटेल सिटी मजिस्ट्रेट झांसी से एडीएम सिटी अयोध्या बनाए गए।
अरुण कुमार सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से सिटी मजिस्ट्रेट झांसी बनाए गए।
जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल बनाए गए।
वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर बनाए गए।
वंदिता श्रीवास्तव एसडीएम बांदा से एडीएम न्यायिक चित्रकूट बनाई गईं।
मायाशंकर एसडीएम हरदोई से एडीएम न्यायिक अमरोहा बनाए गए।
गंभीर सिंह सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाए गए।
राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त मुरादाबाद से संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ बनाए गए।
अशोक मौर्या सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से ओएसडी राजस्व परिषद बनाए गए।
देवीदयाल अपर नगर आयुक्त वाराणसी से एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर बनाए गए।
दुष्यंत मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए।
राम अरज एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ से सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ बनाए गए।
धर्मेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार से एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ बनाए गए।
अनिल कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच से एडीएम न्यायिक भदोही बनाए गए।
ज्योति राय एसडीएम आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच बनाई गईं।
दिपाली भार्गव एसडीएम कानपुर देहात से सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद बनाई गईं।

यह भी पढ़ें : Manish Gupta Murder Case: मृतक की पत्नी से मिले सीएम योगी, संपूर्ण न्याय का दिया भरोसा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें