लखनऊ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉ एंड आर्डर दुरुस्त करने के लिए हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात आईपीएस (IPS) अधिकारीयों के हुए ट्रांसफर। सभी अफसरों को अपनी नई तैनाती पर जल्द ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। गाजीपुर,भदोही और औरैया में एसपी बदल दिए गए हैं।
आईपीएस अधिकारीयों के अदला-बदली की पूरी लिस्ट :
पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया।
संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma) को SSP बदायू के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया।
अपर्णा गौतम (Aparna Gautam) को SP औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया।
ओपी सिंह (OP Singh) को SP औरैया के पद से हटाकर SSP बदायूँ बनाया गया।
राम बदन सिंह (Ram Badan Singh) को SP भदोही के पद से हटाकर SP गाजीपुर बनाया गया।
अनिल कुमार (Anil Kumar) को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर SP भदोही बनाया गया।
पुलिस मुख्यालय से अटैच अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) को SP औरैया बनाया गया।