Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या में रामलीला आज से, भाग्यश्री माता सीता व मालिनी अवस्थी सबरी की भूमिका में आएंगी नजर

लखनऊ

- Advertisement -

भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) की पावन नगरी अयोध्या (Ayodhya) में इस वर्ष एक बार फिर से फिल्मी हस्तियां रामलीला (Ramleela) में हिस्सा लेती नजर आएंगी। इस वर्ष की रामलीला में लगेगा बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियों का तांता। रामलीला का मंचन पांच अक्टूबर (5 October) से किया जाएगा। इस साल भी इसका सीधा प्रसारण दर्शक दूरदर्शन (Doordarshan) के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से सोशल मीडिया (Social Media) पर देख सकेंगे। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से रामलीला का आजोयन व प्रसारण डिजिटल तकनीक से हुआ था।

फोटो : मालिनी अवस्थी और भाग्यश्री

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) रामलीला का भूमि पूजन कर आयोजन का शुभारम्भ करेंगे। इस साल की रामलीला में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। जिससे इस साल की रामलीला और भी अद्भुत होने वाली है।

जानें कौन सा स्टार किस भूमिका में नजर आने वाला है?

जाने-माने स्टार राहुल बुच्चर (Rahul Bucchar) प्रभु श्री राम (Shri Ram) की भूमिका में नजर आएंगे। वहीँ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री (Bhagya Shree) माता सीता (Mata Sita) की भूमिका में नजर आएंगी। इनके साथ सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अंगद, भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) परशुराम, दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) हनुमान, विश्व प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) माता सबरी, शहबाज खान (Shahbaaz Khan) रावण, असरानी (Asrani) नारद मुनि, रजा मुराद (Raza Murad) कुंभकरण, शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अहिरावण, अमिता नांगिया (Amita Nangiya) कैकयी, कैप्टन राज माथुर (Capt. Raj Mathur) भरत, राकेश बेदी (Rakesh Bedi) बाली, अवतार गिल (Avtaar Gill) विभीषण के किरदारों की भूमिका में नजर आएंगे।

फोटो : रवि किशन, मनोज तिवारी और असरानी

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (Shubhash Mallik) ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला रोज शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मस पर प्रसारित की जाएगी। रामलीला का आयोजन अयोध्या (Ayodhya) में लक्ष्मण किला (Laxman Qila) सरयू नदी (Saryu River) के तट पर किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा कि बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bollywood Actress Bhagya Shree) माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इन्होंने बहुत सी फिल्मों में तो अभिनय किया है, पर कभी किसी रामलीला में हिस्सा नहीं लिया है। इनके साथ ही मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Folk Singer Malini Awasthi) भी पहली बार रामलीला में हिस्सा लेते हुए देखी जाएंगी।

यह भी पढ़ें आज बाघंबरी मठ के नए महंत बनेंगे बलवीर गिरी, सीबीआई रखेगी आयोजन पर विशेष नजर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें