लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है। सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, चुनावों की तैयारियों में। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) ने विजय यात्रा (Vijay Yatra) निकालने का ऐलान किया है। सपा की इस विजय यात्रा का आगाज 12 अक्टूबर से होगा। पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए दो पोस्टर्स भी रिलीज किए, पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो अब हम बताएंगे आपको।
बात ये है कि सपा के दोनों ही पोस्टर्स में प्रमुख नेताओं के चित्रों से नेता जी यानि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की फोटो ही गायब है। बाकी तमाम नेताओं की फोटो डाली गई है। बाबा अंबेडकर व लोहिया से लेकर अब्दुल कलाम तक सबकी फोटो है बस गायब है तो नेताजी।
वहीं एक पोस्टर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की बड़ी सी फोटो प्रमुखता के साथ लगाई गई है, पर कहीं भी मुलायम सिंह की तस्वीर नजर नहीं आ रही है।