Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गृहमंत्री अमित शाह से मिले मंत्री अजय मिश्र टेनी, हो सकता है बड़ा फैसला

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के बाद से ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बुधवार सुबह अजय मिश्र दिल्ली (Delhi) पहुंच कर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की है। इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि उनको पार्टी हाईकमान ने तलब नहीं किया है, परन्तु उनका अचानक दिल्ली पहुंच कर अमित शाह से मिलना काफी अटकलों को हवा दे रहा है। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि अजय मिश्र को पार्टी से निलंबित भी किया जा सकता है। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। अभी तक किसी भी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फोटो : अजय मिश्र टेनी

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक करीब आधे घंटे चली। जहां उन्होंने लखीमपुर में हुई घटना का पूरा विवरण उनको बताया। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत को लेकर मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र टेनी (Ashish Mishra Teni) सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इन सब के बाद से केंद्रीय मंत्री की राजनीतिक छवि भी धूमिल होती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, बीपीआरडी (Bureau of Police Research and Development) ने अपने एक आयोजन में मंत्री अजय मिश्र को मुख्यातिथि के रूप में बुलाया था, परन्तु हुई हिंसक घटना के बाद बीपीआरडी (BPRD) ने अपना कार्यक्रम होल्ड पर डाल दिया है। उनकी तरफ से इसके पीछे का कारण या वजह स्पष्ट नहीं की गई है। उनको बीपीआरडी द्वारा आयोजित ‘सेवंथ नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ हेड्स ऑफ प्रीजन ऑफ ऑल स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज’ कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। बीपीआरडी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सात अक्टूबर को होने वाले आयोजन को फिलहाल के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है।

फोटो : आशीष मिश्र और अजय मिश्र टेनी

प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना में मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर कई आरोप लग रहे हैं। उनपर आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनको कुचला है। परन्तु अजय मिश्र टेनी और आशीष मिश्रा दोनों ने ही लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश सरकार ने दी सियासी दलों को लखीमपुर जाने की अनुमति, लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें