Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी उपचुनाव:मिल्कीपुर और कटेहरी में टिकट को लेकर भाजपा में रार

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विपक्षीदलों से लड़ाई तो बाद में होगी, इससे पहले टिकट को लेकर ही पार्टी के अंदर ही जंग शुरू हो गई है। वैसे तो सभी 10 सीटों पर दावेदरों की एक लम्बीचौड़ी लिस्ट हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं के बीच असली जंग कटेहरी और मिल्कीपुर सीट के टिकट को लेकर है। इन दोनों सीटों पर अपने करीबियों को टिकट दिलाने के लिए योगी सरकार के कई मंत्री और संगठन के बड़े पदाधिकारी भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इससे शीर्ष नेतृत्व को टिकट तय करने में काफी समस्या हो रही है।

- Advertisement -

बता दें, मिल्कीपुर और कटेहरी सीट पर टिकट के लिए मारामारी के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर चुनावी प्रबंधन की कमान खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली है, इसलिए दावेदार अपनी जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं। जिस तरह से योगी ने दोनों सीटों पर फोकस किया है उससे यहां माहौल काफी बदला है। इससे बीजेपी व सहयोगी दलों के दावेदारों की उम्मीदे बढ़ और गई हैं।

सूत्रों की मुताबिक मिल्कीपुर में एक पूर्व सांसद अपने एक करीबी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं तो कटेहरी सीट के प्रभारी बनाए गए एक मंत्री भी अपने चहेते को टिकट दिलाने के लिए पूरी तरह संघर्ष कर रहे हैं। संगठन के कई बड़े पदाधिकारी भी टिकट की होड़ में हैं। कटेहरी में निषाद पार्टी की दावेदारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी करीब आधे दर्जन नेताओं में भी टिकट की होड़ है। दोनों सीटों पर टिकट पाने की इस रेस में कई ऐसे नेता शामिल हैं, जो लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे।

टिकट के लिए खोल रहे एक-दूसरे के पोल
दरअसल, टिकट को लेकर जंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दावेदार आपस में ही एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं। सूत्रों के माने तो कटेहरी विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर स्थानीय बीजेपी इकाई दो हो चुकी है। दोनों खेमा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों का पिटारा भाजपा नेतृत्व के पास भेजा है। वहीं, अंबेडकर नगर के दौरे पर गए संगठन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें शांत रहने की हिदायत दी थी। इसके बाद भी उनके बीच रार जारी है।

सहयोगी दल भी डाल रहे हैं अड़ंगा
वहीं , भाजपा के सहयोगी दल भी सीट के बंटवारे को लेकर अड़ंगा लगा रहे हैं। इसलिए भी यह मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद कटेहरी और मझवां सीट मांग रहे हैं तो रालोद भी मीरापुर के साथ ही खैर सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी जता रहा है। इसे लेकर भी बीजेपी काफी असमंजस में है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें