Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरियाणा चुनाव: कहीं पहलवान, कहीं पूर्व जेलर तो कहीं पूर्व आईएएस, जानें प्रमुख चेहरे जो लड़ रहे चुनाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार सक्रिय राजनेताओं के साथ-साथ कई और क्षेत्रों से भी महारथी चुनावी मैदान में हैं। कोई पहलवानी के अखाड़े से लौटा है तो कोई जेलर था और नौकरी छोड़ चुनावी मैदान में उतरा है। कोई पूर्व आईएएस हैं तो कोई बिजनेसमैन। हर कोई विधायक बनकर सत्ता का सुख भोगने को बेताब है। कौन हैं ये प्रमुख चेहरे चलिए आपको मिलवाते हैं।

- Advertisement -

इस बार दादरी सीट चर्चा में है। बबीता फोगाट का टिकट काटकर बीजेपी ने यहां पर पूर्व जेलर सुनील सांगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुनील हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं दादरी से विधायक रहे सतपाल सांगवान के बेटे हैं। आरोप लगते हैं कि सुनील सांगवान के जेल अधीक्षक रहते गुरमीत राम रहीम को कई बार पैरोल या फरलो मिली थी।

इसके अलावा चर्चा जिंद सीट की है। जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा हरियाणा की चर्चित सीटों में शुमार है। यहां इस बार भी कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। बृजेंद्र सिंह आईएएस रहे हैं।  21 साल तक सेवा देने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। 2019 में वह हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने थे।

पहलवानी के अखाड़े से आईं विनेश फोगाट की भी खूब चर्चा है। हाल ही में वे कांग्रेस में शामिल हुई हैं। बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में आए हैं। अब दोनों ही सियासत की पिच पर उतरेंगे और विधायक बनेंगे। हालांकि जीतते हैं या हारते हैं ये तो मतगणना के बाद तय होगा।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें