Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता ने की आत्महत्या, परिवार स्तब्ध, मां ने बताई दर्दनाक घटना की कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के परिवार में एक बड़ा हादसा हुआ है, जब उनके सौतेले पिता अनिल मेहता ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। अनिल मेहता ने मुंबई में अपनी बिल्डिंग के 6वें माले से कूदकर जान दे दी। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मलाइका इस घटना के वक्त मुंबई में मौजूद नहीं थीं, लेकिन खबर मिलते ही वो पुणे से मुंबई पहुंचीं।

- Advertisement -

मां जॉयसी ने बताई दर्दनाक घटना की सिलसिलेवार कहानी

मलाइका की मां जॉयसी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि अनिल हर सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, लेकिन कुछ समय बाद जब जॉयसी ने बालकनी में उन्हें नहीं देखा, तो नीचे झांकने पर पता चला कि अनिल ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी है। जॉयसी के अनुसार, अनिल किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे, बस घुटने में थोड़ा दर्द था और उन्होंने मर्चेंट नेवी से वीआरएस लिया था।

पुलिस की जांच जारी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा परिवार और नजदीकी लोगों से पूछताछ जारी है।

इंडस्ट्री के लोगों का मिला मलाइका को साथ

इस कठिन समय में मलाइका के करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके साथ खड़े हैं। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, टेरेंस लुइस, और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स मलाइका को सांत्वना देने पहुंचे। मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज़ खान भी इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े नजर आए।

यह भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड के लिए सरकार का नया नियम: अब एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं कार्ड? यहां जानें डिटेल में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें