Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को भेजा सरप्राइज, लाखों का सामान किया गिफ्ट!

यूपी के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सैलून वाले के यहां राहुल गांधी ने दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को उन्होंने खास तोहफा भेजा है. बता दें, 13 मई को राहुल गांधी की लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक जनसभा हुई थी, जहां से लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में रुककर दाढ़ी और बाल कटवाए थे.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाल काटने से चारों ओर मिथुन की चर्चा होने लगी, वो सोशल मीडिया पर छा गया. राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो वायरल हुआ था. और अब राहुल गाँधी ने उसके सैलून के लिए सामान भेजा है। इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूते सिलने की मशीन भेजी थी. जिसे पाने के बाद रामचेत ने दिल खोलकर राहुल की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के दुकान में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई. तो चलिए जानते है राहुल गाँधी ने सैलून के लिए क्या कुछ भेजा है।

- Advertisement -

 

बीते दिन जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को सांसद राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है. सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की ओर से भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर व एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को सौंपा. मिथुन ने सामान पाकर खुशी का इजहार किया राहुल का आभार व्यक्त किया. मिथुन का कहना है कि देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए, यह मेरे लिए बड़ी बात है. कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काट सकूंगा. अब राहुल जी के भेजे गए उपहार से बेहद खुशी हो रही है.

 

इसी तरह सुल्तानपुर के रामचेत मोची को भी राहुल गांधी ने सरप्राइज दिया था. दरअसल, 26 जुलाई को राहुल का काफिला उनकी दुकान पर रुका था. MP-MLA कोर्ट पर पेशी से लौटते हुए राहुल ने न केवल रामचेत से भेंट की, बल्कि दुकान पर बैठकर चप्पल की सिलाई और जूता चिपकाने का काम भी किया.  साथ ही राहुल गांधी ने रामचेत की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद एक सिलाई मशीन भेजी थी. इसके अलावा सरकारी मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया था. फिलहाल, उपहार स्वरूप मिली मदद ने रामचेत के दुकान की किस्मत बदल दी. अब उनके पास बढ़िया क्वालिटी के सामान हैं, जो उनके काम में निखार ला रहे हैं. तो जिस तरह से राहुल गांधी मोची- नाई से मिलकर उनकी समस्यायों उनकी तकलीफों को समझ रहे है , इससे एक बात तो पक्की है की आने वाले कुछ सालों में राहुल गाँधी से आम जनता काफी जुड़वाय महसूस करने वाली है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें