Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सफाई पर मायावती का पलटवार, बोली-इतने साल बाद…..

बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में हुए गठबंधन और फिर टूटने के कारण पर बीते दिनों से बयानबाजी जारी है। पहले बसपा सुप्रीमो मायावती के ओर से आरोप लगाए गए। तब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन आरोपों पर तीखा पलटवार किया था। लेकिन अब एक बार फिर से मायावती ने अखिलेश यादव को जवाब दिया है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव-2019 में उत्तर प्रदेश में बसपा के 10 और सपा के 5 सीटों पर जीत के बाद गठबंधन टूटने के बारे में मैंने सार्वजनिक तौर पर भी यही कहा कि सपा मुखिया ने मेरे फोन का भी जवाब देना बंद कर दिया था जिसको लेकर उनके द्वारा अब इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित व विश्वसनीय? सोचने वाली बात।’

मायावती ने कहा, ‘बसपा सैद्धान्तिक कारणों से गठबंधन नहीं करती है और अगर बड़े उद्देश्यों को लेकर कभी गठबंधन करती है तो फिर उसके प्रति ईमानदार भी जरूर रहती है। सपा के साथ सन 1993 व 2019 में हुए गठबंधन को निभाने का भरपूर कोशिश की गई, किन्तु ’बहुजन समाज’ का हित व आत्म-सम्मान सर्वोपरि।’

आपको बता दें कि मायावती ने एक बुकलेट में खुलासा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटें कम होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था। जबकि मायावती के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा था, ‘जिस दिन बसपा से गठबंधन टूटा दोनो दल के लोग आजमगढ़ में सार्वजनिक मंच पर मौजूद थे और मैं भी था। किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूट गया। मैंने खुद फोन कर पूछना चाहा था कि ऐसा क्यों किया। कभी-कभी अपनी बात छिपाने के लिए कुछ बाते की जाती हैं।’

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत,जमानत के साथ ‘केस पर टिप्पणी न करें’ की शर्त

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें