Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कांशीराम पुण्यतिथि : मायावती ने भरी हुंकार कहा “बसपा को कमजोर समझने की गलती ना की जाए”

लखनऊ

- Advertisement -

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के संस्थापक कांशीराम (Kanshi Ram) की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांशीराम स्मारक स्थल पर एक रैली का आयोजन किया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अगले वर्ष बसपा (BSP) की सरकार आती है, तो बदले की भावना से राज्य और केंद्र की योजनाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी बल्कि उन्हें समय से पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा।

फोटो : इंटरनेट

बता दें कि सभा में प्रदेश भर से सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। रैली में आई भीड़ को देखकर मायावती (Maywati) ने कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को कमजोर समझते हैं, लेकिन इस जनसैलाब को देखने के बाद वो लोग समझ जाएंगे कि बसपा कमजोर नहीं बल्कि ताकतवर है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स और सर्वे के आधार पर कोई सोच ना बनाए। बंगाल में भी सर्वे कुछ और कहते रहे परन्तु आखिर में ममता बनर्जी की सरकार आई।

सभा से मायावती ने कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश पर कोरोना का संकट आया था, तब दोनों ने बेसहारा मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया था। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी कम नहीं निकले और उन्होंने मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की। अब जब यूपी में चुनाव आए हैं, तो मुफ्त में पानी व बिजली देने की बात कहकर जनता को सिर्फ बरगला रहे हैं और इनकी सभी बातें झूठी हैं।

फोटो : इंटरनेट

आगामी चुनावों को लेकर मायावती ने कहा कि अगर 2022 में हम सत्ता में आते हैं तो हमारी सरकार अयोध्या (Ayodhya), मथुरा (Mathura) व वाराणसी (Varanasi) में भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों पर रोक नहीं लगाएगी। सभी विकास कार्यों को सुचारु रूप से चलने दिया जाएगा। सड़क निर्माण से लेकर पुल निर्माण सभी पुराने कार्यों को सही ढंग से करवाया जाएगा।

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से बसपा के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें : ‘किसी के दबाव में नहीं होगी कोई कार्रवाई’, सीएम योगी ने लखीमपुर हिंसा पर दिया बड़ा बयान

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें