Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखीमपुर खीरी हिंसा : SIT के सवालों में उलझ गए थे आशीष मिश्रा, जानिए क्या थे वो सवाल

लखीमपुर खीरी/लखनऊ : प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस कस्टडी को लेकर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के पुत्र हैं आशीष मिश्रा।

- Advertisement -
फोटो : इंटरनेट

आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही लखीमपुर में सुरक्षा व्यवस्था का खासा ध्यान रखा जा रहा है। पीएसी, केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस की टुकड़ियों को शहर में तैनात किया गया है। इसके साथ ही पूरे शहर में नाकाबंदी भी की गई है।

शनिवार को हुई एसआईटी (SIT) की लंबी पूछताछ में आशीष मिश्रा अपनी बेगुनाही को सही से प्रमाणित नहीं कर पाए और सवालों जवाबों के फेर में उलझते हुए नजर आए। अब हम आपको बताएंगे एसआईटी द्वारा पूछे गए सवालों का आशीष ने क्या जवाब दिया।

एसआईटी द्वारा पूछे गए सवाल

प्रश्न 01– लखीमपुर में हुई हिंसा के वक्त तुम कहां थे?
जवाब –  मैं दंगल में था।

प्रश्न 02 – वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हिंसा के वक्त तुम घटनास्थल पर ही एक गाड़ी में थे?

जवाब – मैं दंगल में ही था। काफिले में कौन-कौन से कार्यकर्ता थे मुझे मालूम नहीं।

प्रश्न 03 – तुम्हारी गाड़ी में और कौन-कौन लोग बैठे हुए थे?

जवाब – ड्राइवर हरिओम था। उसके साथ कौन लोग थे मुझे नहीं पता। मैं दंगल में था।

प्रश्न 04 – जिस गाड़ी में तुम थे, वो किसका था?

जवाब – थार गाड़ी मेरी थी, लेकिन मैं उसमें नहीं था। एक बात कितनी बार पूछी जाएगी।

प्रश्न 05 – गाड़ी में तुम किधर बैठे थे? गाड़ी को कौन चला रहा था?

जवाब – मुझे नहीं पता, मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था बस।

प्रश्न 06 – जब तुम्हारी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचा तो भीड़ कितनी थी?

जवाब – आपलोग लाखों बार पूछ लीजिए मेरा एक ही जवाब होगा कि घटनास्थल पर मैं मौजूद नहीं था। मामले की जानकारी मुझे बाद में हुई।

प्रश्न 07 – भीड़ सड़क पर क्या कर रही थी? क्या भीड़ ने तुम्हारी गाड़ी का रास्ता रोका था ?

जवाब-  मुझे नहीं पता।

प्रश्न 08 – जब पहला व्यक्ति गाड़ी से टकराया तो गाड़ी को रोका क्यों नहीं गया ?

जवाब – मैं गाड़ी में होता तो जरूर रोकता पर मैं वहां मौजूद नहीं था तो कैसे रोकता। ड्राइवर ने ऐसा किन परिस्थितियों में किया इसकी जानकारी नहीं है।

प्रश्न 09 – सोशल मीडिया द्वारा पाए गए घटनास्थल के वीडियो में तुम्हारी मौजूदगी साबित होती है?

जवाब – गलत है। मैंने जो वीडियो दिए हैं वो सही हैं। मैं वहां मौजूद नहीं था।

प्रश्न 10 – हिंसा के वक्त तुम मौजूद नहीं थे तो नोटिस जारी होने के बावजूद तुम पुलिस के सामने क्यों नहीं आए ?

जवाब –  मैं शहर में नहीं था। मैं दिल्ली गया हुआ था। इसके साथ ही मैं लगातार मीडिया से बातचीत कर रहा था। पहली नोटिस की जानकारी देरी से पहुंची और स्वस्थ दुरुस्त ना होने के कारण से पेश होने में देरी हुई। आज वक्त से पहले मैं पेश हो गया हूँ।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से आज चुनावी अभियान का आगाज करेंगी प्रियंका गांधी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें