Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘कुछ दिन की मेहमान है भाजपा सरकार’, अखिलेश ने साधा सीएम योगी पर निशाना

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियां अपने समीकरण बना रही हैं। पूर्वांचल में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलने और उनका अपमान करने वाली सत्ताधारी बीजेपी (BJP) सरकार के बस गिने हुए ही दिन बचे हैं।

फोटो : इंटरनेट

चौधरी यशपाल (Chowdhary Yashpal) की जयंती के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए कहा कि योगी उसको कहा जाता है, जो दूसरे का दर्द अपना समझे। गुरुनानक ने कहा है कि माया के बीच रहकर माया से दूर रहे वो योगी होते हैं, पर प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री योगी और उनके लोगों की काली करतूतें देख ली हैं। यहां टायरों के नीचे किसानों को कुचला जाता है। कानून को भी कुचल देने की पूरी तैयारी में थे और आगे चलकर वह संविधान (Constitution) को भी कुचलकर रख देंगे।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि वर्तमान की योगी सरकार ने किसानों का अपमान किया है। किसान (Farmer) हमको अन्न देकर हमारा पेट भरता है और इस सरकार ने उसी को मवाली करार दिया है। उनका वश चले तो आतंकवादी भी कह सकते हैं। सरकार के अपमान के बाद भी किसान उनके सामने डट कर खड़ा है और बराबरी से मुकाबला भी कर रहा है। किसान सत्ता पर बैठाना जानता है तो उतारना भी जानता है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Covid 19) के समय इस सरकार ने गरीबों का साथ नहीं दिया था। जब उनको सबसे अत्यधिक जरुरत थी, तब उनको बेसहारा कर दिया गया। ना उनको वक्त पर दवाई मिली और ना ही ऑक्सीजन। अस्पतालों में बेड नहीं थे और अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा था। प्रयागराज, उन्नाव और गाजीपुर में नदियों में शव उतरा रहे थे। सरकार की सभी स्वास्थ योजनाओ की पोल खुल चुकी है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से आज चुनावी अभियान का आगाज करेंगी प्रियंका गांधी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें