Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मनीष गुप्ता हत्याकांड : आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचे हत्यारोपित इंस्पेक्टर और दरोगा

लखनऊ

- Advertisement -

बीते दिनों हुई गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर (Kanpur) के रियल एस्टेट बिजनेसमैन मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या मामले में आरोपित व एक लाख रुपयों के इनामी इंस्पेक्टर जेएन सिंह (JN Singh) और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा (Akshay Mishra) को रविवार शाम गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इलाके के रामगढ़ताल क्षेत्र से दोनों आरोपित पकड़े गए हैं। अब दोनों को मामले की छानबीन कर रही एसआईटी (SIT) को सौंप दिया है। एसआईटी ने अपनी पूछताछ के बाद देर रात दोनों आरोपियों को अपर मुख्य न्यायिक मजस्ट्रिेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

फोटो : इंटरनेट

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा (SSP Dr. Vipin Tada) ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायन सिंह (Jagat Narayan Singh) और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा (Akshay Mishra) कोर्ट में आत्मसमर्पण (Surrender) करने की फिराक में गोरखपुर आए थे। मिली सूचना के आधार पर इनको देवरिया बाइपास मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के चार अन्य पुलिसवालों की खोज की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। इसी मामले में दोषी एक एसआई विजय यादव (Vijay Yadav) ने इलाहाबाद उच्च न्यायलय (Allahabad High Court) में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है।

बीते 27 सितंबर को कानपुर के बर्रा-दो निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता गोरखपुर अपने किसी काम की वजह से गए हुए थे। जहां कृष्णा पैलेस होटल में आधी रात को पुलिस चेकिंग करने पहुंची और इसके बाद पुलिस की निर्मम मारपीट के बाद, मनीष की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मीनक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। इस घटना के बाद से प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। बड़े राजनेता भी इस मामले में पीड़ित को निष्पक्ष न्याय मिलने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पीड़ित पत्नी को आर्थिक सहायता के साथ एक सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : SIT के सवालों में उलझ गए थे आशीष मिश्रा, जानिए क्या थे वो सवाल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें