Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विजयादशमी पर श्रीराम की शोभायात्रा से सुसज्जित होगी राजधानी, जानें कहां-कहां से निकलेगी यात्रा

लखनऊ

- Advertisement -

प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हर साल की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी (Dussehra) पर श्रीराम विजयादशमी शोभायात्रा (Shri Ram Vijayadashmi Shobha Yatra) का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति (Rashtriya Parv & Utsav Samiti) ही शोभायात्रा का आयोजन करेगा। यह यात्रा 15 अक्टूबर को शहर के महानगर (Mahanagar) इलाके से होते हुए 51 प्रमुख स्थलों से होके गुजरेगी। यात्रा लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का प्रतिनिधित्व मातृ शक्ति दल द्वारा संपन्न किया जाएगा। श्री राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर का मॉडल इस शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा।

फोटो : इंटरनेट

जानें पूरा रोड मैप

दशहरा के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा उत्सव स्थल से शुरू होकर गोमती नगर (Gomti Nagar) के कैप्टन मनोज पांडे चौराहा (Capt. Manoj Pandey Chauraha), हनीमैन चौराहा (Honeyman Chauraha), चिनहट तिराहा (Chinhat Tiraha), पॉलिटेक्निक चौराहा (Polytechnic Chauraha), कपड़ा कोठी (Kapda Kothi Chauraha), मुंशी पुलिया (Munshi Puliya),इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College), राम राम बैंक चौराहा (Ram-Ram Bank Chaurahga), पुरनिया चौराहा (Puraniya Chauraha), कपूरथला (Kapoorthala), डालीगंज (Daliganj), केजीएमसी चौराहा (KGMU), चौक (Chowk), बालागंज (Balaganj), कोनेश्वर मंदिर (Koneshwar Mandir), बुद्धेश्वर मंदिर (Buddheshwar Mandir), अवध चौराहा (Awadh Chauraha), आलमबाग (Alambagh), चारबाग (Charbagh), विधानसभा (Vidhan Sabha), हजरतगंज (Hazratganj), राजभवन (Governor House), 1090 चौराहा व समता मूलक (Samta Mulak Chowk) से होते हुए वापस उत्सव स्थल पर पहुंचेगी।

फोटो : इंटरनेट

शोभायात्रा के आयोजक शिवांक रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सुबह नौ बजे से इस शोभायात्रा का प्रारंभ किया जाएगा। समिति के सदस्य पूरे शहर में घूम-घूम कर परिक्रमा करेंगे और सभी को शुभकामनाएं देंगे। उन्होंने बताया की समिति देश की वीरांगनाओं और सपूतों को समर्पित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन उत्सव स्थल पर करेंगे, जो उनकी बहादुरी और राष्ट्र प्रेम को झलकायेगी। विजयादशमी के पर्व को और आकर्षित व यादगार बनाने के लिए श्रीराम नगरी अयोध्या से लेकर राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों को सुसज्जित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : थम गई लंकेश की गर्जना, नहीं रहे ‘रामायण’ के लंकापति रावण

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें