Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी को माफिया कहने पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य ,बोले -सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें अखिलेश

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी बढ़ती नजर आ रही हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार यानी आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए गए एक बयान से सीएम,योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।

- Advertisement -

आपको बता दें , अखिलेश यादव के बयान के बाद अब इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से लगता है भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपकी बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।

वहीं ,सपा मुखिया के इस बयान के बाद बीजेपी के अन्य नेता भी अखिलेश यादव पर अब हमलावर हो रहे हैं। बीजेपी नेता नीरज सिंह ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद। संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महंत। तो वहीं, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘जातिवाद’ की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने अखिलेश यादव को गुंडों को शरण देने वाला और भ्रष्टाचार करने वाला बताया था। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा था कि मेरी और सीएम योगी की तस्वीर एक साथ रखकर देख लो पता चल जाएगा कि माफिया कौन है?

यह भी पढ़े: मिशन कर्मयोगी: योगी सरकार ने 94 हजार सरकारी कर्मचारियों की क्षमता निर्माण की तरफ बढ़ाया कदम

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें